रामदेव जयंती पर प्राचीन मंदिर में उमडे हजारों भक्त
भादुडेरी दूज ने चमक्यो जी सितारों....
* सर्वत्र भादवा मेला उत्सव का जोश
अमरावती/दि.29 – भगवान श्री रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर आज प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर में जोरदार उल्लास, उमंग देखने मिली. हजारों की संख्या में रामदेव भक्त उमडे थे. बाबा की भव्य ज्योत आरती ने अनूठा समां बना दिया. अनेक ने साक्षात रामदेवरा का अनुभव किया. बाबा के विविध नामों के साथ जयकारों से समस्त वातावरण गूंजायमान हो गया था. मंदिर में पग रखने की भी जगह भव्य ज्योत आरती के समय नहीं बची थी. इस कदर स्त्री-पुरुष भाविक उमडे थे. अगली दशम तक भादव मेला रहेगा. मंदिर को सुंदर सुरुची पूर्ण अंदाज में सजाया गया है. भाविकों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
* ज्योत आरती में उत्साह
मान्यता है कि, बाबा रामदेव का अवतार भादवा सुदीबीज को हुआ था. इसी के कारण आज के दिन का अनन्य महत्व बाबा भक्त मानते है. वे बाबा के जन्मोत्सव पर व्रत-उपवास भी करते है. सुबह सबेरे 8.30 बजे ज्योत आरती के समय भाविकों ने मंदिर मेें भीड की. बहुत ही हर्षोल्लास के साथ बाबा की जय अजमललाला और पिछमधरासु म्हारा पीरजी पधारियां… आरती गायी गई. इस सुअवसर पर सर्वश्री गोविंद राठी, श्रीकिसन व्यास, विजयदादा उपाध्याय, ताराचंद जोशी, श्यामसुंदर जोशी, पदम देवडा, प्रमोद बंब, कन्हैयालाल गोयल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, श्यामसुंदर खंडेलवाल, मनोज सारडा, महेश सारडा, विशाल भट्टड, राजू उर्फ उमाशंकर रायकवार, संजय गुप्ता, योगेश गुप्ता, प्रकाश श्रीमाली, संजय एन. अग्रवाल, संजय अग्रवाल कैटरवाले, सुनिल एन. अग्रवाल, सूरज जैन, खुशाल राठी, मनीष सोमानी, नीलेश मोहतार, संदीप व्यास, कार्तिक व्यास, रोहित गोयल, जुगल राकेचा, संजय सारडा, कमल जुनी, सत्यनारायण खंडेलवाल, सत्यनारायण जाजू, उमेश टावरी, राजेश श्रीवास, राजेश चांडक रिद्धपुर, जुगलकिशोर रामावत, कमल पांडे, दवे महाराज, हरिश सेन, गोपाल शर्मा, शिवप्रकाश टावरी, ओमप्रकाश करवा, सौ. संतोष सारडा, सुनीता वर्मा, अर्चना टावरी, अल्पना गुप्ता, शिल्पा गोयल, ज्योति श्रीमाली, रत्ना बंग, श्रीलेखा खंडेलवाल, अन्नपूर्णा व्यास, पूजा वर्मा, काजल जोशी, अंजू पवार, सुरभि गुप्ता, सुनिता करवा, मनोरमा अग्रवाल, जयश्री पटेल, ममता दवे, सोनल पंचारिया, पूर्णिमा सारडा, नंदीनी श्रीवास, भूमिका दवे, सरला चौबे, सौ. करवा, ईशा सेन, शंकर व्यास आदि सहित बडी संख्या में भाविकों की उत्साहजनक उपस्थिति रही.
* गुब्बारों से तिरंगी सजावट
प्रचीन मंदिर में बाबा भक्ति की अनूठी छटा बिखरी है. भाविकों ने उत्साह से मंदिर की सुंदर सजावट की है. बाबा के जन्मोत्सव उपलक्ष्य गुब्बारों से तिरंगी सजावट की गई. वहीं भाविकों ने सुर्ख गुलाब पुष्पों की माला से बाबा की समाधि और प्रतिमा को सजाया है. मंदिर में फूलों की सुंदर बंदनवार भी सभी का आकर्षण का केंद्र बनी. भक्तों का उत्साह लगातार बढता देखा गया. जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा.