अमरावतीमहाराष्ट्र

घुईखेड में हजारों भक्तों ने गोतांबिल महाप्रसाद का लिया लाभ

संत बेंडोजी महाराज संजिवनी समाधि महोत्सव

चांदूर रेल्वे/दि.21– तहसील के घुईखेड के श्री.संत बेंडोजी महाराज की संजिवनी समाधि संपूर्ण महाराष्ट्रात प्रख्यात है. यह संजिवनी समाधी महोत्सव घुईखेड में संपन्न हुआ. बुधवार 21 फरवरी को गोतांबिल महाप्रसाद का प्रसाद लाभ 30 हजार से अधिक भक्तों ने लिया. चांदूर रेल्वे से 20 किमी दूरी पर स्थित घुईखेड में श्री. संत बेंडोजी महाराज संजिवनी समाधि महोत्सव 11 फरवरी से शुरु हुआ. महोत्सव अंतर्गत 17 फरवरी को भव्य शोभायात्रा, दहिडांडी तथा 18 व 19 फरवरी को विदर्भस्तरीय खंजिरी भजन स्पर्धा व राज्यस्तरीय कुस्ती स्पर्धा आयोजित की गई थी. तथा बुधवार 21 फरवरी को भव्य गोतांबील महाप्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ. घुईखेड के ग्रामवासी, संपूर्ण यात्रा के दुकानदार, मांजरखेड, दानापुर, जावरा, बग्गी, टिटवा, एकलारा, खरबी, येरड, निमगव्हान, जवला धोत्रा, सातेफल सहित संपूर्ण तहसील समेत जिले के भक्तगणों ने गोतांबिल महाप्रसाद का लाभ उठाया. दोपहर 12 बजे से इस भव्य दिव्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई. महाप्रसाद की सफलतार्थ श्री. संत बेंडोजी महाराज संस्थान के अध्यक्ष वसंतराव घुईखेडकर, प्रवीण घुईखेडकर, विजय घुईखेडकर, राजु चौधरी, ईश्वर मेहर, रमेश सहारे, राजू कुपरकार, महेश महल्ले, कुणाल सिंगलवार, रूपेश भोयर, प्रविण मेश्राम, नकुल तिवाडे, मारोतराव मेश्राम, संगम तायडे, दादाराव क्षिरसागर, अंकुश पांडे, स्वप्निल पांडे, पिंटु कोपरकार, दादाराव कुडे, महादेवराव सोनोने, राजु मेश्राम, अनिल चनेकार, अंबादास निम्रट, बालु गायकवाड, किशोर क्षिरसागर,यंशवत काकडे समेत ग्रामवासियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button