अमरावती

गोंडबाबा देवस्थान में हजारों भक्तों ने लिया महाप्रसाद का लाभ

3 दिवसीय भव्य नागपंचमी महोत्सव का समापन

अमरावती/दि.3 – शहर के मीनी बायपास मार्ग पर स्थित गोंडबाबा देवस्थान में आयोजित 3 दिवसीय भव्य नागपंचमी महोत्सव का भव्य महाप्रसाद समारोह से समापन किया गया. हजारों भक्तों ने देवस्थान में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागी होकर महाप्रसार का लाभ लिया.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोंडबाबा देवस्थान द्बारा नागपंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. रविवार की सुबह 10 बजे अखंड रामायण पाठ से महोत्सव की शुरुआत हुई. दूसरे दिन बाबा का चोला पूजन, महिला मंडलों का भजन, चांगापुर मित्र परिवार द्बारा संगीतमय सुंदरकांड, बाबा का रुद्रमहाभिषेक, मंगलवार की सुबह 5 बजे होम हवन, आरती, पूजा अर्चना, भजन प्रस्तुती, महाआरती व महाप्रसाद समारोह का आयोजन किया गया. इस 3 दिवसीय आयोजन में जयबाबा म्युझिकल, बाल कलाकार व राजेश दादलानी ग्रुप, चांगापुर मित्र परिवार समेत विविध ग्रुप द्बारा भजनों की प्रस्तुती दी गई. गोंडबाबा देवस्थान के अध्यक्ष सुरेश साहू, उपाध्यक्ष सुनिल गुप्ता, सचिव प्रकाश नगरियां, सहसचिव दिपक साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, अशोक बसेरिया, हरिकिसन साहू, महेश साहू, नरेश साहू, श्याम गुप्ता, विक्की साहू आदि के विशेष सहयोग से यह 3 दिवसीय भव्य नागपंचमी महोत्सव संपन्न हुआ.

Related Articles

Back to top button