अमरावती

कौंडण्यपुर इस्कॉन मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लिया लाभ

अमरावती/दि.3- आषाढी एकादशी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर कौंडण्यपुर में आयोजित कृष्ण प्रसाद का करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धाम में आने वाले भक्तजन, वारकरी मंडली, दर्शनार्थियों की भीड मंदिर में रही. इस्कॉन धाम द्वारा फलाहारी प्रसाद के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था श्रद्धाुओं के लिए की गई थी. प्रसाद वितरण में श्रद्धालु दानदाताओं ने भरपूर सहयोग दिया. कृष्ण प्रसाद वितरण के हेतु विभिन्न स्थानों से पधारे सेवाधारियों ने सेवा प्रदान की. आनेवाले अधिक मास पुरूषोत्तम मास के अवसर पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को 18 जुलाई से 18 अगस्त तक कृष्ण प्रसाद वितरण करने का संकल्प लिया गया है, यह जानकारी मंदिर के अध्यक्ष अक्रुरदास ने दी.

Back to top button