अमरावतीमहाराष्ट्र

धारातीर्थ यात्रा के लिए हजारों धारकरी शिव भक्त रवाना

शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान संगठन का आयोजन

अमरावती/दि.7-शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान संघटन के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह आयोजित धारातीर्थ गडकोट मुहिम हेतु इस वर्ष भी नया अमरावती स्टेशन से आज हजारों की संख्या में धारकरी शिवभक्त रवाना हुये. पिछले 40 वर्षे महाराष्ट्र के युवा पीढी में छत्रपति शिवाजी महाराज व धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज की आत्मसात हो इस हेतु गुरुवर्य संभाजीराव भिडे गुरुजी के नेतृत्व में श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के द्वारा धारातीर्थ गडकौट मोहीम का आयोजन किया जाता है. जिसमें संपूर्ण महाराष्ट्रासे लाखों की संख्या में शिवभक्त धारकरी सम्मिलीत होते है. अत्यंत कठीण और विषम परिस्थितियों में मुहिम सभी प्रकार के सुख सुविधाओं का त्याग करते हुये धारकरी ये 5 दिन की मुहिम पूर्ण करते है. पिछले तीन वर्षों से अमरावती से सांसद अनिल बोंडे और नवनीत राणा के प्रयत्न से विशेष रेल्वे इस मुहिम हेतु छोडी जा रही है. जोकि, इस वर्ष नया अमरावती स्थानक से वीर स्थानक तक आज छोडी गई. इसमें हजारो की संख्या में धारकरियों ने इस विशेष रेल से मुहिम हेतु प्रस्थान प्रस्थान किया. इस समय श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के शहर प्रमुख श्रीनिषाद सिंह जोध ने धारकरियों को संबोधित किया. श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरियों द्वारा सांसद अनिल बोंडे, नवनीत राणा, एवं रेल विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया. इस विशेष गाडी को शहर के प्रसिद्ध एडवोकेट प्रशांत देशपांडे व पूर्व नगरसेवक प्रशांत जाधव द्वारा हरी झंडी दिखाई गई. इस समय करण धोटे, दीपक यलगलवार, एड. कपिल सानप, विकास मारोडकर, शुभम कामनापुरे, तपेश हंबर्डे, तेजस भुजाडे, आकाश यादव, वैभव खरबडे, रोहन जाधव, विजय उपाध्याय, दीपक पांडे, यश देशमुख, ओम घेबड, आदित्य धनवटे, रवि डोंगरे, ध्रु लोणारे, शाश्वत बोंडे एवम श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के धारकरी बडी संख्या में उपस्थित थे. इसमे रेल्वे विभाग की और से वाणिज्य नियंत्रक मिनाजी स्टेशन प्रबंधक तामगाडगे, आर.पी. एफ इन्स्पेक्टर यादव, तिकीट निरीक्षक आशीष सुंठवाल व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button