अमरावतीमहाराष्ट्र

6 फरवरी को विशेष ट्रेन से जाएंगे हजारों धारकरी

धारातीर्थ गढकोट मुहिम

* सांसद डॉ. बोंडे और नवनीत राणा का सहकार्य
अमरावती /दि. 3– श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान की धारातीर्थ गढकोट मुहिम में अमरावती 6 फरवरी को हजारों धारकरी विशेष रेलगाडी से कोंकण के वीर स्टेशन की ओर प्रस्थान करेंगे. यह विशेष ट्रेन सांसद डॉ. अनिल बोंडे और पूर्व सांसद नवनीत राणा के माध्यम से गत तीन वर्षों से उपलब्ध करवाई जा रही है. उस दिन दोपहर 3 बजे नया अमरावती से 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच की यह ट्रेन वीर के लिए प्रस्थान करेगी. बीच में बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर आदि स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं. यह जानकारी शिव प्रतिष्ठान के स्थानीय पदाधिकारियों ने पत्रकार परिषद में दी.
उन्होंने बताया कि, यह अभियान नरवीर तानाजी मालुसरे समाधि रायगढ किले में इस बार आयोजित किया गया है. जिसमें संपूर्ण राज्य से लाखों शिवभक्त धारकरी सम्मिलित होंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज एवं धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के विचारों पर चलनेवाली युवा पीढी का निर्माण करने समस्त हिंदू धर्म बंधुओं को संगठित करने का भी प्रयास प्रतिष्ठान कर रहा है.
शिवाजी महाराज और उनके मावलों ने कठिन एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवन जी कर हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की. उसका स्मरण सदैव ताजा रखने के लिए अत्यंत विषय परिस्थितियों में घर से ही संपूर्ण यात्रा का पांच दिनों का भोजन लेकर आसमान के नीचे जंगलों में बगैर तंबू या बिस्तर के यह मावले (धारकरी) सोते हैं. विषम परिस्थितियों में मुहिम पूर्ण करते है. तमाम सुख-सुविधाओं का इस दौरान शिवभक्त त्याग करते हैं.
प्रतिष्ठान पदाधिकारियों ने बताया कि, गत तीन वर्षों से विशेष ट्रेन छोडी जा रही है. इसी क्रम में नया अमरावती स्टेशन से दोपहर 3 बजे 01101 यह ट्रेन वीर स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी. अगले दिन 7.45 बजे पहुंचेगी. प्रतिष्ठान ने बताया कि, वापसी की यात्रा 11 फरवरी को होगी. उस दिन रात 10 बजे स्पेशल ट्रेन 01102 छोडी जाएगी. जो अगले दिन दोपहर 12.30 बजे अमरावती स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन सुविधा के लिए शिव प्रतिष्ठान ने सांसद डॉ. बोंडे और नवनीत राणा के प्रयासो हेतु आभार व्यक्त किया है. धारकरियों से इसी रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाई गई ट्रेन से ही यात्रा करने का आवाहन भी प्रतिष्ठान ने किया है.

Back to top button