अमरावतीमुख्य समाचार

कृत्रिम अवयव साहित्य पंजीयन शिविर में हजारों दिव्यांगों का सहभाग

सांसद नवनीत राणा के अथक प्रयासों से दिव्यांगों को नि:शुल्क होगा साहित्य का वितरण

अमरावती/ दि.18 – केंद्र के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम व युवा स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 18 मार्च को हजारों दिव्यांग बंधुओं का अपंग साहित्य पंजीयन शिविर का अमरावती तहसील कार्यालय परिसर में आयोजन किया गया था. इस शिविर का उद्घाटन सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. इस शिविर में हजारों दिव्यांगों ने भाग लिया.
दिव्यांगों के लिए हमेशा विविध योजना चलाने वाले विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय स्तर पर अथक प्रयास कर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम इस केंद्र के उपक्रम के माध्यम से अमरावती जिले के हजारों दिव्यांगों के लिए करीबन 4 से 5 करोड रुपए की निधि कृत्रिम अवयव व साहित्य के लिए मंजूर कर ली. इस साहित्य का वितरण उचित तरीके से हो इसके लिए संपूर्ण जिले में 13 मार्च से युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से हर तहसील में पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस निमित्त अमरावती तहसील में भी दिव्यांग बंधुओं को इस योजना का लाभ लेते आ सके, इसके लिए 18 मार्च को अमरावती तहसील कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से भव्य पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग का दल तथा डॉक्टर उपस्थित थे. शिविर में 4940 लोगों ने सहभाग लिया. इस अवसर पर विधायक रवि राणा ने प्रत्येेक पंजीयन काउंटर पर जाकर

निरीक्षण किया ताकि प्रत्येक दिव्यांग भाई बहन को कृत्रिम यंत्र से लाभ मिल सके. कार्यकर्ताओं को प्रत्येक दिव्यांग का समुचित पंजीकरण करने के भी निर्देश दिए. युवा स्वाभिमान द्वारा आयोजित इस भव्य पंजीयन शिविर में समाजसेवी चंद्रकुुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, सुनील राणा, तहसीलदार काकड़े, नायब तहसीलदार रसेकर, टीना चव्हाण, मंडल अधिकारी दंडाले, पटवारी विशाल धोटे समेत युवा स्वाभिमान के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे,स्वीयसहायक विनोद गुहे, विनोद जायलवाल, आशिष गावंडे, अजय जयस्वाल ,जयंतराव वानखडे,विलास वाडेकर ,नाना सावरकर, सचिन भेंडे, सुखदेव तरडेजा, अण्णा कुंबलकर,गणेश दास गायकवाड, चेतन पवार, शैलेंद्र कस्तुरे,चंदू जावरे, रितिक सिंग,पराग चिमोटे,निलेश भेंडे, अनूप खडसे, पवन केशरवाणी, रवि अडोकार, संजय मुंडले,आयुष शर्मा, आशिष कावरे, बालू इंगोले, संदीप गुल्हाने, हर्षल रेवणे,गजानन नांदुरकर, राजेश तरडेजा ,अमित मोकलेे,अशोक इंगले, प्रकाश तरडेजा,सुनील हरणे, धनंजय लोणारे, विकी बिसने, गौतम हिरे, जैनुद्दीन, मीना आगाशे, रोशनी लुचाईवाले, लता अंबुलकर, शोभा किटके, सुनील हरणे, खुशाल गोंडाने, पंकज शर्मा, सुनिता सावरकर, वर्षा पकडे, साक्षी उमक, प्रीती देशपांडे, शालिनी देवरे, वनिता तंतरपाले, वंदना जामणेकर, नीता खडसे, बबिता अजबे, मनोज ढवले, गौरव,वीरेंद्र उपाध्याय, संजय गायकवाड आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button