अमरावतीमुख्य समाचार

हजारों जैनी उतरे सडक पर

‘संतों पर आघात, मानवता का घात’

* सकल जैन समाज का विशाल निषेध मोर्चा
* जैन मुनी कामकुमारनंदी जी की हत्या की सीबीआई जांच कराएं
अमरावती/दि.20- सकल जैन समाज ने आज दोपहर राजकमल चौक से जिलाधीश कार्यालय तक विशाल निषेध मोर्चा निकालकर कर्नाटक के हिरेकुंडी ग्राम में आचार्य कामकुमारनंदी जी महाराज की हत्या का निषेध किया. कलेक्टर को निवेदन देकर हत्या प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने और जैन सतों को विहार दौरान पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग बुलंद की गई. शांतिपूर्ण मोर्चे के पोस्टर-बैनर बडे तल्ख तेवर लिए थे. जिसमें लिखा गया था कि जैन समाज अहिंसक है, कायर नहीं. ऐसे ही संतों पर आघात, मानवता पर घात और अन्य नारे लिखे गए थे. बडी संख्या में महिलाएं भी अपने पूज्य आचार्यश्री की निर्मम हत्या के विरोध में सडकों पर उतरी. अनेक हिंदू संगठन ने भी जैन समाज के मोर्चे में सक्रिय सहभाग करने का दावा किया है. पुरुष वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान, दुकानें, कार्यालय आदि दोपहर 4 बजे तक अर्थात आधे दिन की हडताल रखकर निषेध मोर्चा में सहभाग दर्शाया.
श्री सकल जैन समाज अमरावती, श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन सेतवाल मंदिर, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन परवार मंदिर, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मोठे मंदिर, श्री पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन बडा मंदिर, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन सेनगण मंदिर, श्री जैन दादावाडी, श्री वर्धमान जैन स्थानक, श्री सुपार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, श्री चंद्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर, श्री महावीर जैन मंदिर, जय जिनेंद्र ग्रुप, श्री ओसवाल नवयुवक संघ, श्री सैतवाल महिला मंडल, श्री परवार महिला मंडल, श्री महिला मंडल साई नगर, श्री ज्ञानमती देवी महिला मंडल, श्री बघेलवाल संघ, तीर्थंकर फाउंडेशन, श्री पुलक जन चेतना मंच, श्री पद्मप्रभू दिगंबर जैन मंदिर नांदगांव पेठ, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर नांदगांव खंडेश्वर, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भातकुली, श्री मुक्तागिरी जी आदि सभी सकल जैन समाज अमरावती के प्रत्येक नागरिक का सहयोग प्राप्त हुआ. यह मोर्चा प्रदर्शन के आयोजक वात्सल्य फाउंडेशन और मार्गदर्शक ब्र. संदीप वैद्य रहे.
* प्रत्येक 6-7 किमी पर करें प्रबंध
सकल जैन समाज ने मोर्चे के साथ जिलाधीश को सौंपे निवेदन में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि वक्फ बोर्ड के आधार पर जैन आयोग की स्थापना की जाए. जिसमें सरकार व्दारा गठित कार्यकारिणी जैन ग्रंथोें के आधार पर समाज के हित में निर्णय लेने में सक्षम हो. जैन संतों को विहार दौरान पुलिस सुरक्षा देने की मांग करते हुए भारत में पदविहार करते है तो, हाईवे पर सभी संतों के लिए 6-7 किमी पर समुचित व्यवस्था की जाए. जिससे उनका पदविहार सुलभ हो सके.

Related Articles

Back to top button