अमरावतीमुख्य समाचार

हजारों की संख्या में कोली समाज का निकला मोर्चा

ढोल,ताल, बांसुरी, मृंदग की धुन पर धुमे समाज बंधु

विभागीय आयुक्तालय से की अनुसूचित जमात व वैधता प्रमाण पत्र देने की मांग
अमरावती/दि.15- आदिवासी कोली महादेव जमात विकास ंसंघ की ओर से भारती संसद कानून 1976 के अनुसार अमरावती विभाग के कोली महादेव जमात के नागरिकों को अनुसूचित जमात प्रमाण पत्र व वैधता प्रमाण पत्र देने की मांग को को लेकर भव्य मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में जिले के हजारों महिला पुरुष ढाल-ताल, बांसुरी व मृदंग की धून पर झुमते हुए शामिल हुए. मोर्चा इर्विन चौक से निकल कर विभागीय आयुक्तालय पहुंचा. जिहां संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय आयुक्त के सामने अपनी मांगो को रखा.
बता दे कि आदिवासी कोली महादेव जमात विकास ंसंघ की ओर से कोली महादेव जमात के नागरिकों को अनुसूचित जमात प्रमाण पत्र व वैधता प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर 6 दिसंबर से विभागीय आयुक्त कार्यालय के समाने राजेन्द्र जुवार, गजानन चुनकीकर व्दारा भूख हडताल शुरू है. इसी मांग को लेकर आज संगठन की ओर से आज दोपहर 12 बजे इर्विन चौक स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले का अभिवादन कर मोर्चे की शुरूआत की गई. मोर्चे में महिला व पुरुष सहिय विद्यार्थी तथा युवा ढोल-ताल-मृदंग-बांसुरी की धुन पर विभिन्न नारों की पाटियां लगा कर मोर्चे में शामिल हुए. मोर्चा बाबासाहब पुतले से निकल कर गर्ल्स स्कूल चौक, विद्याभारती चौक, कलेक्टर चौक, आरटीओ कार्यालय के सामने से होता हुआ विभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचा. जहां सभा के दौरान समाज के वरिष्ठों ने अपने भाषण के माध्यम से कोली समाज की मांगो को प्रशासन के सामने रखा. वही मोर्चे में शामील राजेन्द्र जुवार, गजानन चुनकीकर, विवेक जवंजाल, अतुल देशमुख आदि का प्रतिनिधि मंडल विभागीय आयुक्त से मिल कर राज्य सरकार से कोली महादेव समाज की प्रमुख मांगो को पुरा करने के लिए निवेदन सौंपा.

Related Articles

Back to top button