हजारो लिटर पानी बर्बाद
रहाटगांव में फुटी मजीप्रा की जलवाहिणी, आज व कल जलापूर्ति बंद
* मजीप्रा द्बारा पाईप लाईन सुधारने का काम शुरु
अमरावती/दि.3– कल गुरुवार की शाम समिपस्त रहाटगांव के वंदावन अपार्टमेंट आरोग्य कालोनी में मजीप्रा की 1500 मिली मिटर व्यास की पीएससी पाईप लाईन अचानक फुट गई. पाईप लाईन फुटने से पानी के फव्वारे उडने लगे और हजारो लिटर पानी बर्बाद हो गया. यह पाईप लाईन नेर पिंगलाई से अमरावती जल शुद्धिकरण केंद्र तक पानी लाने वाली मुख्य पाईप लाईन है. जिसे सुधारने का काम मजीप्रा द्बारा शुरु किया गया है. जिससे अमरावती व बडनेरा शहर की जलापूर्ति आज व कल बंद रहेगी. ऐसी जानकारी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के उपकार्यकारी अभियंता अजय लोखंडे ने दी.
मजीप्रा अभियंता द्बारा बताया गया कि, 2 जून की शाम रहाटगांव ेके पास मजीप्रा की मुख्य जलवाहिणी फुटने से क्षेत्र में बडी संख्या में पानी जमा हो गया था. घटना की सुचना के बाद यह पानी निकालने का काम शुरु किया गया. पोकलैंड व अन्य मशिनों के माध्यम से गढ्डा कर संबंधित पाईप लाईन को सुधारने का काम शुरु किया गया है. यह काम पूर्ण होने में 2 दिनों का समय लगेगा. जिससे अमरावती व बडनेरा शहर में 3 व 4 जून को जलापूर्ति बंद रहेंगी. बंद जलापूर्ति सुचारु करने के प्रयास किये जा रहे है. उपअभियंता अजय लोखंडे के साथ शाखा अभियंता मनोज वाकेकर, यांत्रिकी उपअभियंता भारावी परब, शाखा अभियंता गुरुदत्त अविनाशे आदि अधिकारियों के मार्गदर्शन में ठेकेदार के 15 से 20 मजदूर इस पाईप लाईन को सुधारने में लगाये गये है. यह काम पूर्ण होते ही शहर की जलापूर्ति पूर्ववत की जाएंगी. तब तक के लिए पानी का इस्तेमाल संभलकर करें, यह अपील भी मजीप्रा द्बारा की गई.