अमरावती

हजारोें नम आंखों ने दी डॉ. भरत शाह को अंतिम विदाई

अंत्येष्टि पर उमड़ा जनसागर, हर समाज व वर्ग के गणमान्यों की रही उपस्थिति

अमरावती-दि.19 अमरावती शहर के ख्यातनाम कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. भरत शाह का विगत शनिवार की सुबह हृदयगति रूक जाने की वजह से आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद शनिवार की शाम नवाथे परिसर स्थित अरिहंत हॉस्पीटल से डॉ. भरत शाह की अंतिम यात्रा निकाली गई और उनके पार्थिव पर बेहद शोकाकुल वातावरण के बीच अंतिम संस्कार किया गया. इस समय डॉ. भरत शाह के सुपुत्र प्रियांक शाह ने अपने पिता के पार्थिव को मुखाग्नि दी.
कॉस्मेटिक सर्जरी के क्षेत्र में बेहद विख्यात रहने के साथ ही अपने हंसमुख व मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते डॉ. भरत शाह के निधन की खबर मिलते ही नवाथे परिसर स्थित उनके आवास ‘अरिहंत हॉस्पीटल’ में उनके चाहनेवालों की भीड उमडनी शुरू हो गई थी और शाम होते-होते अंतिम यात्रा निकाले जाने के समय यहां पर हजारों लोगों का जमावडा लग चुका था. ऐसे में डॉ. भरत शाह की अंतिम यात्रा किसी विशाल रैली की तरह निकली. जिसके हिंदू मोक्षधाम पहुंचने के बाद हजारों जोडी नम आंखों ने डॉ. भरतभाई शाह को अंतिम विदाई दी. इस भीड में हर समाज और वर्ग के नागरिकों के अलावा डॉक्टर्स, उद्योजक, व्यापारी, एमआर, केमिस्ट, पत्रकार, रोटरी, लायन्स सहित विविध संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, राजनीतिक पार्टियों के नेता, पदाधिकारी, प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे. डॉ. भरत शाह की अंतिम यात्रा में शामिल नागरिकों की भीड इतनी अधिक थी कि, नवाथे चौक से हिंदू मोक्षधाम तक शहर के यातायात पुलिस विभाग को यातायात सुचारू रखने हेतु विशेष प्रबंध करने पडे एवं भीडभाड को नियंत्रित रखने हेतु बंदोबस्त भी लगाना पडा.
्डॉ. भरत शाह की अंतिम यात्रा में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रशांत वानखडे, जावेद मेमन, डॉ. गोविंद लाहोटी, डॉ. राजेश बूब, डॉ. अनुप कोठारी, डॉ. नितिन सेठ, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अनिल पाटिल, डॉ. राजकुमार डेहनकर, डॉ. योगेश झंवर, डॉ. किशोर खंडेलवाल, डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ.प्रकाश कोठारी, डॉ. मंजू्श्री बूब, डॉ. श्रद्धा कोठारी, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. पदमाकर सोमवंशी, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के डीन अशोक देशमुख, डॉ. नितिन चोरडिया, डॉ. मिलिंद जगताप, डॉ. सतीश देशमुख, डॉ. सविता सारडा, डॉ. आभा लाहोटी, डॉ. सरिता कडू, डॉ. पुष्पा जुनघरे, डॉ. अल्का कुथे, डॉ. वसुधा देशमुख, डॉ. श्रीगोपाल राठी, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, डॉ. श्रीकांत देशमुख, डॉ. शालिनी हरवानी, डॉ.क्षितिज पाटिल, डॉ. हरीश राठी, डॉ. संगीता डफले, डॉ. वर्षा जगताप, डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. दीपिका दम्मानी, डॉ. हरीश बाहेती, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. तृप्ति जवादे, डॉ. शैलेश शिरभाते, डॉ. सिकंदर अडवानी, डॉ. पवन अग्रवाल, डॉ. नीरज राघानी, प्रा. मुकेश लोहिया, कैलाश तिवारी, सुभाष यादव, डॉ. गोपीचंद भांबोरे, राजू मुंधडा, विजय खंडेलवाल, विजय खजांची, राजेश खंडेलवाल, मुकेश गगलानी, सुधीर शाह, समीर शाह, आनंद दासपुते, सुरेश राजा, शीला खजानची, सुरेश पटेल, पुरुषोत्तम हरवानी, शरणपाल अरोरा, सुरेन्द्र देशमुख, नितिन मोहोड, प्रा. ज्योति व्यास, अजय दातेराव, महेन्द्र भुतड़ा, नरेन्द्र भारानी, रश्मी देसाई, रुपल देसाई, प्रीति होरा, डॉली कोठारी, रिंकू होरा, दिनेश सेठिया, विजय आहूजा, शशि रामलतलानी, हिमांशु वैद्य, दिलीप पोपट, समीर शाह, विनय तन्ना, संदीप पाड़वा, बबलू पंचमीया, नयन शाह, किरीट गढिया, सुरेश भाटिया, अनुप अजमेरा, अनिल चित्तलांगे, धर्मेश देसाई, रोहित सोमानी, कन्हैया मित्तल, पीयूष मेहता, भूषण पड़िया, आकाश वासानी, नरेन्द्र देसाई के साथ ही राजकीय, सामाजिक, उद्योजक, एमआईडीसी एसो. व इंडियन मेडिकल असोसिएशन के पदाधिकारी एवं अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
——–

Related Articles

Back to top button