अमरावती

हजारों नम आखों ने किए डॉ. शेखावत के अस्थी कलश के दर्शन

विद्याभारती कॉलेज में हुई प्रार्थना सभा, सभी क्षेत्रों के गणमान्यों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

अमरावती/दि.28 – विगत 24 फरवरी को पुणे में दिवंगत हुए अमरावती के प्रथम महापौर व पूर्व विधायक डॉ. देवीसिंह शेखावत के पार्थिव पर 24 फरवरी को पुणे में ही अंतिम संस्कार किए गए थे. जिसके पश्चात उनका अस्थी कलश कल 27 फरवरी को अमरावती लाया गया. जिसे शाम 5.30 बजे स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में सभी लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. इस प्रार्थना सभा में शहर सहित जिले के राजनीतिक, शैक्षणिक, सामाजिक व धार्मिक सहित विभिन्न क्षेत्रों के सैकडों गणमान्य एवं हजारों आम नागरिकों ने उपस्थित रहकर डॉ. देवीसिंह शेखावत के अस्थी कलश का दर्शन करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही अस्थी कलश पर पुष्प अर्पित करते हुए डॉ. शेखावत को श्रद्धांजलि प्रदान की. इस अवसर पर कई गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए डॉ. देवीसिंह शेखावत के साथ जुडी अपनी यादों को ताजा कर उन्हें आम जनता के हितों के लिए लडने वाले बेबाक और निडर नेता के तौर पर याद किया.
इस प्रार्थना सभा में अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक रह चुके प्रा. बी. टी. देशमुख ने अपने समकालीन रहे डॉ. देवीसिंह शेखावत से जुडी यादों का विस्तार के साथ अपने विचार व्यक्त किए और विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व विधायक तथा शहर के प्रथम महापौर स्व. डॉ. देवीसिंह शेखावत को अपनी तरह के अनूठे रसायनवाला नेता बताते हुए कहा कि, आम जनता से जुडे मुद्दों को लेकर डॉ. देवीसिंह शेखावत किसी से भी लड-भीड जाने में कभी आगा-पीछा नहीं देखा करते थे और आज अमरावती शहर में साकार हुई कई परियोजनाओं को डॉ. देवीसिंह शेखावत की स्मृतियां कहा जा सकता है. जिसके तहत अमरावती की जलापूर्ति योजना, अमरावती विद्यापीठ, कृषि विज्ञान केंद्र, मॉडल रेल्वे स्टेशन, मिसाइल कारखाना, फिनले मिल, रेल्वे वैगन कारखाना तथा अमरावती से शुरु हुई कई रेलगाडियों को उदाहरण के तौर पर जांच किया जा सकता है. इसके अलावा भी आम जनता के अधिकारों से जुडे कई मामलों व मसलों को लेकर डॉ. देवीसिंह शेखावत ने हमेशा प्रभावी तौर पर काम किया.
इस प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम डॉ. पी. आर. राजपूत ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. जिसके उपरान्त पं. देवदत्त शर्मा द्बारा वैद्यीक मत्रोच्चारण किया गया. इस अवसर पर संतोष देशमुख एवं प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए डॉ. देवीसिंह शेखावत के साथ जुडी यादों को ताजा किया. जिसके उपरान्त सभी उपस्थितों ने दिवंगत डॉ. देवीसिंह शेखावत के अस्थी कलश का दर्शन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. जिनमें जिले की सांसद नवनीत राणा, पूर्व मंत्री व विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, नरेशचंद्र ठाकरे, व शरद तसरे, हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, संचालक प्रा. डॉ. श्रीकांत चेंडके, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड, हरिशंकरजी अग्रवाल, रुपचंद खंडेलवाल, पुरुषोत्तम मुंधडा, प्रा. कमल खंडेलवाल, जीतू वाघ, अभिनंदन पेंढारी, एड. अशोक जैन, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, पुष्पाताई बोंडे, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्व विद्यालय की पूर्व कुलगुरु डॉ. कमलसिंह, कुलसचिव तुषार देशमुख, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, मनसे के पप्पु पाटिल, प्रा. अंबादास मोहिते, सतैश केचे, रंगराव काले, आनंद भामोरे, सीए निलेश लाठिया, होटल गौरी इन के संचालक सचिन हिवसे, धीरज हिवसे, प्रदीप हिवसे, संतोष केशरवानी, नवीन चोरडिया, संजय वाघ, डॉ. पी. एन. वडतकर, सुरेंद्र भुयार, तुलसी सेतिया, चंद्रकांत कलोती, प्राचार्य के. एन. पाटिल, डॉ. अजय डफले, प्राचार्या डॉ. स्मिता देशमुख, शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य अंजली ठाकरे, पूर्व प्राचार्य डॉ. एफ सी रघुवंशी, कांग्रेस के किशोर बोरकर, डॉ. बबन बेलसरे, पीडीएमसी पूर्व डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी, हमीद शद्दा, आसीफ तवक्कल, नसीम खान (पप्पु), पंकज मेश्राम, अभिनंदन पेंढारी, समीर जवंजाल, पुरुषोत्तम मुंधडा, गोपीचंद भामोरे, अमोल ठाकरे, प्राचार्य ठाकरे, ड़ॉ. वी. आर. देशमुख, डॉ. अशोक चव्हाण, डॉ. गोविंद लाहोटी, गोपाल उताने, डॉ. संतोष ठाकरे, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, डॉ. उल्हास संगई, सुधा तिवारी, राजेंद्रसिंह राजपुत, डॉ. शाह, आरपीआई के रामेश्वर अभ्यंकर, रख्रफु पत्रकार, पूर्व नगराध्यक्ष गणेश रॉय, डॉ. अक्षय चव्हाण, विद्याभारती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, गणेश खारकर, नुटा अध्यक्ष प्रा. प्रवीण रघुवंशी, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतुल देशमुख, अरुण बनारसे, अमरावती कैन्सर फाऊंडेशन की पम्मी मोंगा, विजय खंडेलवाल, विजयबाबू अग्रवाल, मनसे अध्यक्ष धीरज तायडे, एजाज पहलवान, राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, राजेंद्र मेहता, अमीत मंत्री, जिला व्यवसाय शिक्षा अधिकारी कमलाकर विसाले, प्रा. एम. टी. देशमुख, प्राचार्य धायके, डॉ. अकर्ते, डॉ. वी. आर. देशमुख, देवयानी कुर्वे, डॉ. जयकिरण तिडके, डॉ. रामकिरण येवतीकर, डी. टी. इंगोले, सुनील राणा, डॉ. अनिलसिंह दिक्षीत, सुनील रघुवंशी, अनंत अत्रे, अटल, नानाजी, रामावत परिवार, प्राचार्य अरविंद देशमुख, साधना चंदेल, प्राचार्य दिलीपसिंह खांबरे, प्राचार्य कपिल भोयर सहित विद्याभारती शैक्षणिक मंडल के पदाधिकारियों तथा विद्याभारती महाविद्यालय के प्राध्यापकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों सहित शहर के अनेकों गणमान्यों ने उपस्थित रहकर दिवंगत देवीसिंह शेखावत के अस्थी कलश का दर्शन किया और प्रार्थना सभा में शामिल होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
* शेखावत परिजनों को दी गई सांत्वना
इस प्रार्थना सभा में शेखावत परिवार की ओर से पूर्व विधायक रावसाहेब शेखावत के साथ भवरसिंह शेखावत, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, प्रतापसिंह शेखावत, विशाल शेखावत, ओमसिंह शेखावत, विजयसिंह शेखावत, भवरसिंह राठोड, कमलसिंह राठोड, राजेंद्रसिंह झाला, दिलीपसिंह मोरिया, गुड्डु शेखावत, गजराजसिंह शेखावत, दीपकसिंह शेखावत, बहादुरसिंह शेखावत, डॉ. मदनसिंह राठोड, महेंद्रसिंह सिसोदिया, प्रतापसिंह शेखावत, कैलाससिंह शेखावत, कुलदीपसिंह शेखावत, वीरजीत सिंह शेखावत, रुद्रजीतसिंह शेखावत, चंद्रजीतसिंह शेखावत आदि उपस्थित थे. सभा में आये सभी गणमान्यों ने दिवंगत डॉ. देवीसिंह शेखावत के अस्थी कलश का दर्शन करने के साथ ही शेखावत परिवार के सभी सदस्यों को सांत्वना देते हुए उनका ढांढस बंधाया. साथ ही सभी ने डॉ. देवीसिंह शेखावत के पुत्र एवं पूर्व विधायक रावसाहेब शेखावत से संवाद करते हुए दुख की इस घडी में खुद को शेखावत परिवार के साथ बताया.

Related Articles

Back to top button