अमरावतीमहाराष्ट्र

सर्वर डाऊन के कारण हजारो संतरा उत्पादक किसान फल फसल बीमा से वंचित

किसानों को अनुदान देने हेतु कृषी मंत्री धनंजय मुंडे को दिया निवेदन

मोर्शी/दि.26– फल फसल बीमा रकम का हफ्ता भरने की अंतिम तारीख 25 जून ऑनलाइन सिस्टम पिछले दो दिनों से सर्वर डाऊन रहने की वजह से बंद पडा हुआ है. जिसके कारण किसानों को फल फसल बीमा रकम का हफ्ता भरने के लिए बहुत सी परेशानीयों से गुजरना पड रहा है. इस बाबत शासन व प्रशासकीय यंत्रणा व्दारा गंभीर दखल लेकर योजना का हफ्ता भरने की समयावृध्दी बढाने की मांग मोर्शी तालुका राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तालुका उपाध्यक्ष रुपेश वालके ने महाराष्ट्र राज्य के कृषी मंत्री धनंजय मुंडे से की है.
फल फसल बीमा योजना के लिए कागज पत्र ऑनलाइन कर पैसे भरने की पावती नहीं निकलने के कारण दो दिनों से सर्वर डाऊन रहने के कारण किसानों को संत्रा फल फसल बीमा योजना का लाभ मिलना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है. संतरा उत्पादक किसान बीमा हफ्ता भरने की इच्छा रहने पर भी बीमा हफ्ता भरे नहीं जा सकते है. ऐसी विचित्र परिस्थिती किसानों के सामने खडी हो गयी है. नैसर्गिक संकट के कारण मोर्शी-वरूड तहसील के फलबाग उध्वस्त होने से बीमा मिलने के लिए किसान इच्छुक थे. मगर बीमा निकालने में अंतिम दिन सर्वर बंद था. जिसके कारण किसानों व्दारा आवेदन भरे नहीं जा सके. इस योजना के कारण कम या ज्यादा बारिश, रुक रुक कर बारिश व साक्षेप आर्द्रता मौसम के धोखे से विशिष्ट कालावधी के लिए बीमा संरक्षणव आर्थिक सहायता मिलता है. तेज गर्मी के कारण संतरा बाग का भारी नुकसान हुआ है. मौसम के रुखेपन के कारण यहां के संतरा उत्पादक किसान हताश हो चुके है. इस लिए भीमा हफ्ता भरने की अंतिम तारीख 25 जून से सर्वर डाऊन रहने के कारण बीमा हफ्ता भरना संभव नहीं है. इसलिए शासन व प्रशासन ने गंभीर दखल लेकर तुरंत शासन स्तर पर पत्र व्यवहार कर बीमा हफ्ता भरने की अंतिम समय बढाने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के रुपेश वालके ने की है.

 

Back to top button