अमरावतीमहाराष्ट्र

मेगा हेल्थ कैम्प का हजारों मरीजों ने उठाया लाभ

55 से ज्यादा तज्ञ डॉक्टर्स दे रहे सेवा

* संत कंवरराम जयंती महोत्सव निमित्त आयोजन
अमरावती/दि.15-भानखेडा मार्ग पर स्थित कंवरराम धाम (जरवार) में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब 139वें जन्मोत्सव निमित्त आयोजित मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प को भारी प्रतिसाद मिला. हेल्थ कैम्प का शहर के अनेकों मरीजों ने लाभ उठाया. शिविर में हजारों भाविकों ने यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर स्वास्थ्य जांच करवाई.
मातोश्री स्व. सावित्री दीपचंद हरदासानी, पिताश्री स्व. सेठ दीपचंद हरदासानी व स्व. श्रीमती कमलादेवी अशोक हरदासानी की पावन स्मृति में भानखेडा मार्ग स्थित संत कंवरराम धाम में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है. शनिवार से शुरु हुए इस शिविर का हजारों की संख्या में भाविकों ने लाभ उठाया. इस मेगा हेल्थ चेक अप कैम्प में 55 से अधिक तज्ज्ञ डॉक्टर मरीजों पर उपचार कर रहे हैं. यहां उल्लेखनीय यह है कि, कंवरराम धाम (जरवार) तक पहुंचने के लिए आयोजकों ने तीन दिन तक निःशुल्क बस सेवा रखी है. संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन चतुर्थ ज्योत संत साई राजेशलाल साहिब (कुंवर), सिंधी समाज की महिला अध्यक्ष डॉ. रोमा बजाज, ज्योति मोरडिया, साई सुरेंद्रलाल, प्रशांत वानखडे, नंदलाल खत्री, ठाकुरदास हरवानी, दिनेश डोडानी, मुंबई के अशोक हरदासानी, डॉ. प्रफुल्ल कडू, संगीता आहूजा, आचार्य तुषार बोसले, प्रा. प्रशांत वानखेड़े, डॉ. प्रकाश राघानी, एड. वासुदेव नवलानी, पूज्य पंचायत कंवरनगर के उपाध्यक्ष जगदीश छतवानी, तुलसी सेतिया, देवीदास जलगांव, कोटूराम रायचंदानी, अजय बत्रा, राजू राजदेव मंच पर उपस्थित थे. साथ ही केतन समदकर, विशाल बोबडे, अनुराग किल्लेकर, उषा हरवानी, अनीता गगलानी, मंजू आडवानी, नेहा धामेचा, जुम्मनदास बजाज, अनुशा बजाज, मंजू आडवानी, जूही बजाज, दीपेश बजाज, जतिन बजाज, खुशी कुकरेजा, हर्षा आडवानी, मीना आडवानी, तुलसी तरडेजा, राजेश तरडेजा, संतोष मिश्रा, विनोद खत्री, सुरक्षा गगलानी, अस्मी कुकरेजा, संजय गगलानी, चंद्रलाल गेमनानी, आयुषी बुधलानी, सरला कोटवानी आदि की मौजूदगी में मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का उद्घाटन हुआ था.
दो दिनों तक चले इस मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प में प्रकाश तारवानी, बंडु अंबुलकर, दिलीप छोहन, शंकर गावंडे, अजय पंचारिया, शीतल मुंडगांवकर, प्रताप कोरसे, किशोर खंडार, विष्णु माटे, विनोद बांडाबुचे, कय्युम बेग, कैलाश सोनकर, मनोहर वानखडे, दिनेश वानखडे, मोहन मदानी, प्रकाश झांबानी, विष्णुदास बजाज, कोमल साहू, शिवम साहू, संतोष गुप्ता, राहुल खासबागे, नीलेश शेंडे, रमेश मुंडगांवकर, विनोद चौधरी, प्रीतम चेतवानी, सुरेश ढिंगरा, देवानंद थडानी, जीवन बैस,
जया कटिहार, कोमल आहूजा, भावना हेमनानी, रेशमा गेही, रोमा गेही, कान्ता बख्तार, कविता मोटवानी, प्रेरणा बख्तार, अनिल तरडेजा, रुपा वालेचा, शारदा मेधान, ज्योति मोरडिया, रिद्धि मोरडिया, कविता मोरडिया, वंदना गावंडे, कविता मोटवानी, नीशा सेवानी, किरण सोमानी, जानकी सेवानी, सरोज मेघवानी, नंदिनी कपूर, दीपक केसवानी, तुलसा पवार, श्रुति केसवानी, कविता हरवानी, रेशमा केशवानी, शालिनी राजपूत, सरला मोरडिया, सविता मोरडिया, इंद्रा मोरडिया, रीमा मोरडिया, इंद्रा मोरडिया, शोभा मोरडिया, गीता मंधान, छवि रामचंदानी, भारती मालवीय, शांति केशवानी, रोशन रामचंदानी, सिद्धार्थ नथानी, सुलोचना नाथानी, सुरक्षा गगलानी, तुलसी तलरेजा, ज्योति सेतिया, मीना आडवानी, ज्योति बतरा, शीतल डोंगरे, अजनलाल गेही, पायल मिरानी, नीलम दारा, भावा चावला, सहित सलोचना मकडेजा, गुंजन नानवानी, रुपाली तलरेजा, अनुराधा प्रथानी, साक्षी रायखडानी, नीकिता प्रथानी, ज्योति जेतवानी, शोभा नंदवानी, पूजा मंधान, सुनीता आहूजा, वर्षा धिंगरा, आदि सहित अनेकों ने मेघा हेल्थ कैम्प का लाभ उठाया.

Related Articles

Back to top button