दाल, बाटी, चूरमा की हजारों ने ग्रहण की प्रसादी
प्रभात टॉकीज प्राचीन मंदिर में उमडे श्रद्धालु
* राजनेताओं ने किया मंदिर नवनिर्माण में सहयोग का वादा
* जय बाबा री मित्र परिवार का 11 वां विशाल भंडारा
अमरावती /दि.4– भगवान श्री रामदेव बाबा के माघ मेला महोत्सव 2025 अंतर्गत रविवार दोपहर जय बाबा री मित्र परिवार, महिला मंडल द्वारा आयोजित भंडारा प्रसादी सुपरहिट रही. हजारों भक्तों ने जय बाबा री का जयघोष कर दाल, बाटी, चूरमा की प्रसादी उत्साह एवं श्रद्धा से ग्रहण की. कई लोग डिब्बो में भरकर प्रसाद भी ले गए ताकि घर-परिवार के और परिसर के लोगों को प्रसादी दे सके. मित्र परिवार ने भी आयोजन में कोई कसर नहीं छोडी. बाबा की रुणीचा मंदिर की हूबहू झांकी ने तो ऐसा आकर्षित किया कि, प्रत्येक छोटा-बडा, धनी, धोरी वहां शीश नवाने विवश हो गया. बाबा रामदेव के इस प्राचीन और भक्तों के श्रद्धास्थान पर समाधि की आरती भव्य की गई. उपरांत प्रसादी का प्रारंभ किया गया. जो शाम 5 बजे तक जारी रहा.
प्रसादी में अनेकानेक डायहार्ड बाबा भक्तों का योगदान और उपस्थिति रही. उनमें सर्वश्री पुखराज व्यास, गौतम चौपडा, अनूप गोपाल राठी, सुनील, सुशील गांधी, सीए दामोदर खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, संजय उपाध्याय, राजेश कश्यम, अमित गोयल, ताराचंद जोशी, मधुसूदन करवा, राजेंद्र चांडक, सुदर्शन चांडक, अनिल भट्टड, विशाल छांगानी, सोनू वगारे, सत्यनारायण खंडेलवाल, नंदलाल बंग, दर्शना बंब, सागर व्यास, बिहारी साहू, डॉ. जुगलकिशोर रामावत, संजय मुणोत, पंकज मुणोत, रवि ओझा, विनोद ओझा, गणेश मोबाइल, संजय एन. अग्रवाल, सूरज जैन, उमाशंकर उर्फ राजू रायकवार, बाबूलाल चौधरी, विजयालक्ष्मी अग्रवाल, राजू अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, किशोर गट्टानी, मिश्रा, हरीश सेन, योगेश गुप्ता अयोध्यावासी, जयप्रकाश मंत्री, प्रा. मनीष भायानी, ब्रिजमोहन चायल, पुरुषोत्तम राठी, राजेश श्रीवास, कुंदन गुप्ता, दीपक गाढवे, मनोज सोनी, साइकिल जातरु पूनमचंद पंचारिया, मनोहर उपाध्याय, दिनेश मुणोत, रजनीश पीडीयार, सागर गुप्ता, रामकुमार डोबा, विजय दादा उपाध्याय, दिनेश भूतडा, जयेश सोमाणी, नीलेश मोहतार, उमेश मार्केटिंग, रमेश कटारिया, चेतन साहू, प्रमोद मातोने, राजू चढार, रामदेव टेक्सटाइल, बालम सिंह राजपुरोहित, तुषार दवे, विनोद दवे, नीतेश भट्टड, नंदलाल सारडा, रमेश मालानी, बालकिसन चांडक, रमेश व्यास, शंकर व्यास, नरेश व्यास, सुरेश पांडे, पंकज बिजवे, राजेश अग्रवाल अमरावती मंडल, विजय साखरकर, जुगलकिशोर मूंधडा, उदय सेवक, गोपाल गांधी, किशोर केडिया, लीला लिखमानी, गोविंद साबू, शांत देवी खत्री, गोपाल प्रजापत, मनोज सेवक, श्याम शर्मा, कालूराम बिजोरे, कृष्णा झंवर, शुभम लड्ढा, विशाल लड्ढा, सुभाष सोनी, विवेक चौहान, अमित मेहरा, एड. गौरव तिवारी, श्यामसुंदर जोशी, श्रीकिसन व्यास, सोहन वैष्णव, विनोद डागा, नितिन गोयल, नीलेश भूतडा, राजेश चांडक रिद्धपुर, सिद्धार्थ गोयल, संदीप व्यास, राहुल ओझा, निखिल बंग, रामेश्वर उपाध्याय, ऋषभ पाटनी, राजेश चांडक, राजेश शर्मा, खुशाल राठी, अजय गोयल, अंश गुप्ता, कौशल्यदेवी टावरी, मुकुंद सारडा, दीपक साहू सम्राट, नीलेश बिजवे आदि का समावेश है.
* राजनेताओं ने नवनिर्माण का जताया प्रण
11 वां विशाल भंडारा को नगर के अनेक राजनेताओं ने भी भेंट दी. श्रद्धा से प्रसाद लिया. उसी प्रकार प्राचीन समाधि मंदिर के दर्शन करने के साथ परिसर का अवलोकन किया. उनमें पूर्व महापौर विलास इंगोले, विधायक रवि राणा के अग्रज सुनील राणा एवं अन्य राजनेताओं का समावेश रहा. मंदिर के प्रति अगाध श्रद्धा रखनेवाले भाविकों ने मंदिर के नवनिर्माण के अटके होने की जानकारी दी. जिसे शीघ्र बैठक लेकर व चर्चा कर नवनिर्माण प्रारंभ करवाने का संकल्प राजनेताओं ने व्यक्त करने की जानकारी अमरावती मंडल को दी गई.
* मंदिर महासंघ तक पहुंचा मामला
रामदेव बाबा के प्राचीन मंदिर का नवनिर्माण का शिलान्यास दो वर्ष पूर्व हो चुका है. अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प.पू. आचार्य गोविंद देव गिरि जी के हस्ते शिलान्यास होने पर भी अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने से भाविकों ने रोष व्यक्त किया. इसका समाचार अमरावती मंडल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसकी दखल मंदिर महासंघ ने ली है. महासंघ शीघ्र इस विषय में ट्रस्टीयों से चर्चा करनेवाला है.