अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने ‘अग्रबंधु’ पर लगा हजारों का तांता

समाज के सभी वर्गों से वास्ता रखने वाले गणमान्यों व सर्वसामान्यों का रहा समावेश

* राजनेता, डॉक्टर्स, वकील, उद्योगपति
* संस्थाओं के अग्रणी, सामान्य पाठक और अनुयायी भी
* सभी ने कहा समाज के लिए अग्रवाल की बुद्धीमत्ता और सोच अत्यंत लाभकारी व प्रेरणास्पद
अमरावती/दि. 4 – मच्छीसाथ का सातखिराडी रोड स्थित ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान रविवार सबेरे से ही अंबानगरी के गणमान्य से लेकर सामान्यजन तक सभी का गंतव्य बना था. अवसर था अमरावती मंडल के संपादक और राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल जुगलकिशोर अग्रवाल के 52 वें जन्मदिवस का. सभी अनिल अग्रवाल के अभीष्टचिंतन हेतु सहर्ष पहुंचे थे. उनमें नगर के अग्रणी राजनेता, उद्योगपति, चिकित्सक, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी व साहित्य संस्थाओं के पदाधिकारी, शहर की प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थाओं के अग्रणी, भवन निर्माता, भवन विकासक, इस्टेट ब्रोकर, लेखक, कवि और अति सामान्यजन का उत्साहपूर्ण समावेश था. अमरावती मंडल के सफल व कुशल संपादक अनिल अग्रवाल की मेधा से समाजहित के कार्यो के साथ ही संस्थाओं और लोगों के लाभ एवं प्रेरणा का झरना अविरत रहने की कामना प्रत्येक ने हृदय गहराई से की.
रविवार 3 नवंबर को सबेरे से ही अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके फोन घनघना रहे थे. वहीं जब अभीष्टचिंतन समारोह का अग्रबंधु के आंगन में प्रारंभ हुआ तो अग्रवाल को आशीर्वाद देने, अभिनंदन करने, बधाई देने, उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करने के लिए नगर के मान्यवर उमडे थे. उनकी मंगलाआरती उतारी गई और फूलमालाओं से भी अभिनंदन किया गया.
सर्वप्रथम देवदत्तजी शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रमुख अतिथि सांसद डॉ. अनिल बोंडे व डॉ. वसुधा बोंडे की उपस्थिति में राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल की गुडतुला की गई. पश्चात डॉ. अनिल बोंडे ने पुष्पगुच्छ व शाल-श्रीफल प्रदान कर उनका सत्कार किया. इस अवसर पर अग्रवाल परिवार की बहु टीना अग्रवाल ने अपने आदरणीय चाचाजी अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के इस अवसर पर चार लाईन की कविता प्रस्तुत कर उन्हें शुभेच्छा देते हुए आशीर्वाद लिया. पश्चात उपस्थितो ने अनिल अग्रवाल को मंच पर आकर शुभेच्छा दी.
शुभेच्छा देने ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान पहुंचे लोगों में किशोर गोयनका, सुरेश रतावा, मुकेश छांगाणी, श्याम शर्मा (रक्तदान), विजय केडिया, सतीश रायपुरिया, सीए सुनील सलामपुरिया, अशोक गोयल, विनोद अग्रवाल, राजू चुडीवाला, राजू भेले, प्रमोद भरतीया, अनिल नरेडी, प्राचार्य विजयकुमार भांगडिया, वीरेंद्र शर्मा, संजय अग्रवाल (तलवेलवाले), डॉ. रवि खेतान, राधेश्याम अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, अग्रवाल समाज के सचिव अजय चौधरी, भारत चिरानिया, नरेश तिवारी, कैलाश ककरानिया, सुनील एन. अग्रवाल, भरत चिरानिया, सुनील अग्रवाल, डॉ. अनिल अग्रवाल, राजेश चांडक, राजूभाऊ अग्रवाल (चुडीवाले), विजय केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल, आनंद मालपाणी, विजय चांडक, कमलकिशोर मालाणी, विजय अग्रवाल (मामा), विजय रोहतास अग्रवाल, एड. विनोद लखोटिया, प्रा. मुकेश लोहिया, सुनील केडिया, नितिन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल (आपकी पसंद), माणकचंद जालान, प्रा. जगदीश कलंत्री, मनीष अग्रवाल, जयंत जाजू, पंकज गांधी, ओमप्रकाश अग्रवाल (वायगांव), अनुप वानखड, सुनील शर्मा, सुभाष केडिया, एड. शब्बीर शहा, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री, दामोदर अग्रवाल (पूनम प्लायवूड), सिद्धार्थ बोथरा, सीटी न्यूज के चंदुभाऊ सोजतिया, कैलाश अग्रवाल, एड. नंदकिशोर कलंत्री, कमल सोनी, डॉ. विजय बांगडिया, कमल मालाणी, अमित मंत्री, श्रीकांत सोमाणी, संजय अग्रवाल (मोतीनगर), ओमप्रकाश केडिया, रमेश केडिया, राजू केडिया, किशोर केडिया, चंचल जालान, सरिता गोयनका, विजय खंडेलवाल (वीर हनुमानजी), कैलाश ककरानिया, अशोक नांगलीया, राजेश गोयनका, एचवीपीएम मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष प्रतीक पिंपले, नितिन वानखडे, विनोद मानेकर, नारायण गौड, सुरेश कपूर, सुनील शर्मा (दहीवडा), शंकर भूतडा, नरेंद्र देवरणकर, माहेश्वरी सामूहिक सेवा समिति के सचिव शांतिलाल कलंत्री, कन्हैया मित्तल, विशाल राठी (दुर्गा एजेंसी), महेश सोनी, अजय पलसकर, विश्वनाथ अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, संजय खंडेलवाल, विनोद सरकीवाला, महानगर चेंबर व्यापारी संगठन के अध्यक्ष सुरेश जैन, बकुल कक्कड, अशोकभाई गुजराती, बंडू हिंगमिरे, जीनमाता परिवार के नितिन अग्रवाल, विजय अग्रवाल (मामा), गिरीश जालान, राजू चुडीवाला, विक्की शर्मा, जय बाबारी मित्र परिवार के राजू रायकवार, महेश सारडा, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, खुशाल जोशी, नरेश तिवारी, प्रमोद बंब, प्रकाश श्रीमाली, श्रीकिसन व्यास के अलावा संजय नांगलिया, राजेश मित्तल, ओमभाऊ नावंदर, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष प्रमोद इंगोले, अजय मंत्री, कैलाश गुल्हाने (मंडप डेकोरेशन), अजिंक्य गुल्हाने, अशोक एन. अग्रवाल, यश संजय अग्रवाल, संजय वाघ, संजय शिरभाते, एड. नयन काकाणी, हनुमान अग्रवाल, बालकिसन पांडे, कमल सारडा, लालू शेदाणी, महेश सारडा, गोकुल गग्गड, आशा गग्गड, जुगलजी कासट, राजू कासट, अमृत मुथा, संजय चोपडा, संजय मुणोत, सचिन ठाकरे, अजय साखरे, डॉ. संदीप वानखडे, रतन भंसाली, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष सीए आर. आर. खंडेलवाल, सीए डी. डी. खंडेलवाल, राजेश डागा, हुकमीचंद खंडेलवाल, डॉ. गोविंद कासट, राजू डांगे, राजेंद्र बुच्चा, नंदू बोबडे, नंदकिशोर साबू, सीताराम महाराज (रविनगर संकट मोचन मंदिर), पन्नालाल ओसवाल, निकेत मरोडकर, प्रकाश वानखडे, अक्षय गहाणकर, राजेश कासट, नीतेश पांडे, घनश्याम वर्मा, माहेश्वरी पंचायत के सचिव संजय राठी, चंद्रप्रकाश दुबे, महिमा दुबे, जेठमल वर्मा, जुगलजी गट्टाणी (जेपीएस), राजेंद्र कलंत्री, श्रीकांत कलंत्री, पूर्व महापौर गोविंद अग्रवाल, चंद्रकांत केडिया, संजय गोपी, सचिन भेंडे, सुरेश भट्टी, कमल खंडेलवाल, दिनेश लाहोटी, गीता लाहोटी, जीतू ठाकुर, जीतू अग्रवाल (नांदगांव पेठ), नितिन रायचुरा, दीपक वडूरकर, घेवाराम देवासी, प्रकाश श्रीमाली, एड. प्रदीप चांडक, पुरुषोत्तम मुंधडा, लक्ष्मीकांत कासट, डॉ. राधेश्याम सिकची, राधेश्याम चांडक, अनिल कोठारी, प्रदीप जैन, गिरीराज कोठारी, संतोष हेडा, पवन साबू, सुरेश राठी, अनिल नांगलिया, कमलकिशोर बूब, शैलेंद्र दुबे, सौरभ डागा, सीपीएम के सुभाष पांडे, रमेश सोनोने, राजेंद्र भांबोरे, सौरभ डागा, स्वागत मुणोत, एड. नयन काकाणी, योगेश मालाणी, अमित साहू (बिल्डर), रमेश लड्ढा, विनेश आडतिया, अमित मिश्रा, अमित नांगलिया, राजेंद्र पेलागडे, हरीश गोयनका, साहिल खंडेलवाल, सुदेश पनपालिया (सीपीडीए सदस्य), ज्ञानेश्वर हिवसे, एड. नंदकिशोर लखोटिया, दीपक अग्रवाल, राजेंद्र केवले, अमित सरवैया, नंदकिशोर चांडक, रंगनाथ चांडक, सारंग चांडक, डॉ. माधुरी छावछरिया, सीमा गणेडीवाल, अनीता अग्रवाल, किरण केडिया, किरण गोयनका, सुनीता अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, माणकचंद ओस्तवाल, रज्जूभैया जैन, संजय चोपडा, प्रकाश बोकडिया, रमेश साबद्रा, राजेंद्र बुच्चा, कांता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल (पूनम फर्निचर), विशाल सुरेका, किशोर मोहता, पं. बजरंगजी शर्मा (सत्यनारायण मंदिर), संतोष आसोपा, उत्तमराव बनसोड, महेंद्र खंडेझोड, गोपाल झंवर, लक्ष्मीकांत आसोपा, स्वर्णकार समाज के सचिव नीलेश मरोडकर, सचिन मरोडकर, चेतन वाटनकर, विश्व हिंदू परिषद के अनिल साहू, दिनेश सिंग, प्रमोद अग्रवाल, कन्हैया मित्तल, गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अट्टल, सचिव दीपक मंत्री, युवक कांग्रेस के वैभव देशमुख, नीलेश गुहे, सागर देशमुख, रोशन कडू, स्वप्नील मानकर, नितिन काले, आशीष यादव, अभिजीत मेश्राम, सुनील डुकरे, सुनील अग्रवाल, शंतनू देशमुख, पवन चिमोटे, आकाश गेडाम, मनोज केवले, दीपक हुंडीकर, श्री चिमोटे, पवन वानखडे, राजू देवडिया, नवरतन सोमाणी, अशोक जाजू, अब्दुल जानी (बडनेरा), तौसिफ खान, अभिनंदन पेंढारी, हरीभाऊ मोहोड, रवि पाटिल, मार्मिक गोटी, अर्पित वाकोडे, सैयद नुरुद्दीन, सुरेश धर्माले, प्रथमेश गावंडे, ओम कुबडे, पीयूष झोड, समीर हुसैन, जाहीद खान, कल्पेश भोंबे, शुभम अग्रवाल, नासीरभाई, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, ओसवाल संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, दादावाडी संस्था के राजेंद्र बुच्चा, अनिल कोठारी, पन्नालाल ओस्तवाल, अशोक धोका, रमेश साबद्रा, माणिकलाल ओस्तवाल, अभय कोटेचा, संजय खंडेलवाल, संजय मुचलंबे, डॉ. वाघमारे, अक्षय एडतकर, अजय कोलमकर, कैप्टन दिलीप ठाकरे, संजय बनारसे, मंगेश तायडे, प्रफुल घवले, डॉ. लोभस घडेकर, सुधीर भारती, दीपक कुंभालकर (अण्णा), श्रीकांत सावले, मंटूलाल साहू, चेतन वाटनकर, पुनमचंद सोनी, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैयासाहब पवार, अमित उर्फ पप्पू मोतीवाला, कोमल बोथरा, सुशील सारडा, दीपक डाबी, पीयूष सचवानी, राजेश सचवानी, अमोल रौराले, प्रवीण हरमकर, गोविंद दायमा, रमेश मुरके, धीरुसेठ अग्रवाल (धामोरीवाले), गौरव पंपालिया, गुरुभाऊ हिंगमिरे, अरुण कालबांडे, किशोर साबले, ऋषिकेश कालबांडे, संकेत महल्ले, जय खरात, इंजीनियर प्रदीप कोल्हे, दीपक असरानी, नवलजीत उबेजा, संजय देशमुख, सुजीत छापानी, राजेश खोंडे, धनराज राहाटे, प्रदीप कुलकर्णी, डॉ. देवेंद्र श्रोती, ओमप्रकाश सोनी, ईश्वर कालबांडे, किशोर कालबांडे, शहबाज खान, शुभम खंडेलवाल, भरत देशमुख, राजेंद्र पारेख, विलास सवाई, विलास गायकवाड, उमेश आसरकर, सुरेश यादगिरे, प्रशांत गोडे, एड. गोपालदास बजाज, रामप्रकाश गिल्डा, रईसभाई (रॉयल), खोजयमा खुर्रम, आदेश इंगले, अश्विन सातव, तेजस साखरकर, अश्विन डेंबला, गुड्डू लालवानी, संजय शादी, सुमीत लालवानी (गोविंदा ग्रुप), हसनदास हेमनानी, मनोज पोपटानी, कर्नलसिंह राहल, रोहित संगेले, कमल खंडेलवाल (जय भोले), प्रमोद पुरोहित, तारासिंग पवार, निशू उगले, पप्पू ठाकुर, एजाजभाई, जीतू घनघोरकर, ऋषिकेश शर्मा, करण महाराज, कुणाल ठाकुर, समय ठाकुर, राहुल शर्मा, अंकेश गुप्ता, शुभम शर्मा, अनुप मरोडकर, संजय शेंडे, सुरेंद्र आकोडे, अमर घटारे, सूरज दहाट, स्वप्नील खेडकर, शिवसेना शिंदे गुट के शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, उपशहर प्रमुख अमोल इंगोले, गणेश देशमुख, अतुल परतेकी, गुलशन स्पोर्ट क्लब के हाजी निसार, हाजी जमील अहमद, अकिल बाबा, नुरुभाई, शकीलभाई (साबनपुरा ब्रोकर), शोएब समीर, जॉनी दादा, मुश्तफा पहेलवान, शानूभाई उर्फ इफ्तीखार, जावेद अहमद, अशफाक खान (आयएनएस), एजाज खान, अकिब अहमद, फैजान अहमद, जिशान अहमद, जिदान अहमद, अकिलभाई, अजहरभाई, शहबाज आमीर, इशान मुश्तफा (बॉक्सर), हाजी अजहर, गोपाल चिखलकर, संजय गोटी, शेरु पहेलवान, पूर्व नगरसेविका शिल्पा पाचघरे, श्रीकांत पाचघरे, अमित हिंगमिरे, गणेश जयस्वाल, धर्मेंद्र नरबान, उमेश केडिया, अनुप पुरवार, बिट्टुसिंग सलुजा, पुष्करणा फाऊंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद पुरोहित, शिवधारा आश्रम के साई गौतमलालजी, एम. अमरलाल, अनुराग तरडेजा, कालीमाता मंदिर के वीरेंद्र निमकर, प्रतिक खंडेलवाल, नबील मिर्झा, मनपा के उपअभियंता नितिन बोबडे, इंजीनियर अशोकराव टेंभरे, योगेश पिंपले, पराग पिंगले, जयराम आत्राम, डॉ, रवींद्र वाघमारे, विशाल वाघमारे, शशांक बद्रे, वैभव जाधव, रोहण खंडारे, विशाल वानखडे, अजय गवली, तैमीन पठान, राजेश पाटिल, ममता पाटिल, मुन्नाबाई डीजे (बडनेरा), अनिल अग्रवाल (कपबशी), मोहन गंगन, पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, योगेश पाटिल, प्रतीक राठी, मनीष जगताप, रोहित गासे, किशोर मोहता, शेख शारीक (हेल राईडर), मेहबूब शहा सहित अनेको का समावेश था.

* अनिल अग्रवाल के कार्य प्रशंसनीय – डॉ. अनिल बोंडे
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, अनिलजी का सभी धर्म के लोगों से सराहनीय संपर्क है. अनिल और राजेश अग्रवाल को अपने भाई से बढकर बताते हुए डॉ. बोंडे ने कहा कि, आज के अवसर पर वे यह शुभकामना देना चाहते हैं कि, उनका स्वास्थ अच्छा रहे, बुद्धीमत्ता के माध्यम से सभी को लाभ मिले, समाजोपयोगी कार्य निरंतर चलते रहे. अनिल अग्रवाल के कार्यो को राज्यसभा सदस्य ने प्रशंसनीय बताया. डॉ. बोंडे ने अपने वर्ष 2004 से 2009 तक रहे संघर्षकाल के समय अग्रबंधुओं के सहयोग का विशेष रुपसे उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि, अपने अखबार के व्यवसाय में निरंतर आधुनिकता लाने का काम अनिल अग्रवाल और राजेश अग्रवाल करते आ रहे है. आनेवाला समय इनफर्मेशन टेक्नॉलॉजी का है. उस दिशा में भी दोनों अग्रबंधु कदम बढा रहे है. पूरा परिवार एकजुट रहने से यह सभी कार्य पूर्ण कर उसे सफल बनाने में सहयोग मिलता है. दैनिक अमरावती मंडल के माध्यम से सभी देश-विदेश और स्थानीय घटनाक्रमो की जानकारी लोगों को मिल जाती है. इस कारण इस लोकप्रिय अखबार का शाम के समय सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. डॉ. बोंडे ने अनिल अग्रवाल को जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए अग्रवाल परिवार पर इसी तरह का आशीर्वाद बना रहने की भगवान से कामना की. सांसद डॉ. अनिल बोंडे के संग अर्धांगिनी डॉ. वसुधा बोंडे भी पधारी थी.

* सभी उम्मीदवार अपने समर्थको के साथ पहुंचे ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान
दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर रविवार 3 नवंबर को उन्हे शुभेच्छा देने के लिए सातखिराडी रोड स्थित ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान पर विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी राजनीतिक दलो के उम्मीदवार, नेता और उनके समर्थक बडी संख्या में पहुंचे. महायुति की एनसीपी अजीत पवार गुट की प्रत्याशी सुलभाताई खोडके, संजय खोडके, यश खोडके अपने समर्थको के साथ विशेष तौर पर पहुंचे थे. इसी तरह महाविकास आघाडी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख यह कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व पार्षद धीरज हिवसे, गजानन राजगुरे, शुभम शेगोकार, नंदू गुमडे के साथ पहुंचे. निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता यह संजय तिरथकर, कैलाश लड्ढा, नितिन चांडक, विजय खंडेलवाल (भाईजी), मनोज खंडेलवाल, संतोष हेडा के साथ पहुंचे. पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने विशेष तौर पर अमरावती ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान पहुंचकर अनिल अग्रवाल को शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर जन्मदिन की शुभेच्छा दी. इसी तरह मुस्लिम लीग के प्रत्याशी हाजी इरफान बिल्डर यह एमआईएम के इमरान अशरफी, फहीम अहमद, शब्बीर शेख और अपने समर्थको के साथ अनिल अग्रवाल को जन्मदिन की शुभेच्छा देने पहुंचे थे. इसी तरह प्रहार प्रत्याशी डॉ. सैयद अबरार तथा मनसे के उम्मीदवार पप्पू पाटिल यह धीरज तायडे, बबलू आठवले, स्वप्नील पाजनकर, रावेल गिरी, मयंक तांबुसकर, विक्की थेटे, आदेश इंगले, अश्विन सातव, तेजस साखरकर, प्रवीण डांगे के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा विधायक रवि राणा के भाई सुनील राणा, शिवसेना उबाठा के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील खराटे, निर्दलीय प्रत्याशी तथा संकल्प बहुुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम, युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे अपने पिता शंकरराव हिंगासपुरे के साथ, युवा मोर्चा के अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, सतीश करेसिया, विवेक कलोती, भाजपा के एड. प्रशांत देशपांडे, एड. दिलीप तिवारी, कांग्रेस के पूर्व पार्षद बालू भुयार, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के स्वीय सहायक अमोल काले, अतुल नाचनकर, रामदेव जोशी सहित अनेको ने अनिल अग्रवाल को शुभेच्छा दी.

* गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के पदाधिकारियों ने किया सत्कार
दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के पदाधिकारी भी शुभेच्छा देने उनके निवासस्थान पहुंचे. गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तेजिंदरसिंग उबवेजा, सचिव प्रल्हादसिंग सहानी, सहसचिव मनजीतसिंग रींकू वोरा, महासचिव सरणपालसिंग अरोरा, सदस्य हरबख्शसिंग उबवेजा, सोनू सलुजा, शैलेंद्र सलुजा और राम राजपूत ने अनिल अग्रवाल का सत्कार कर जन्मदिन का गित सुनाते हुए उन्हें बडे ही गर्मजोशी के साथ शुभेच्छा प्रदान की.

* शहर के ब्रोकर व डेवलपर का रहा तांता
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष तथा अमरावती प्रॉपर्टी डेवलपर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को बधाई देने के लिए शहर के अधिकांश ब्रोकर व डेवलपर उनके ‘अग्रबंधु’ निवासस्थान पर पहुंचे. इनमें शिव खंडेलवाल, महेश चाटे, समीर भिवापुरे, अजय पलसकर, चंदू केडिया, संजय खंडेलवाल, धनंजय अग्रवाल, स्वप्नील कालबांडे, अतुल काले, विशाल राठी, गोलू उर्फ स्वप्नील मानकर, रवि वाकोडे, उमेश महल्ले, नूरभाई, राजेश सचवानी, योगेश सवाई, मोरेश्वर जोशी, सुरेश कावरे, योगेश पाटिल, शानू, पवन वानखडे, नुरुद्दीन के अलावा सुभाषजी तलडा, पुरणसेठ हबलानी, मनोज भेंडे, कैलाश गिरुलकर, गोपाल पनपालिया, विनोद राठी, किशोर भुयार, रवि पंजाबी, मनोज गुप्ता, श्याम बख्तार, चिराग बख्तार, जीतू मोटवानी, नवीन चोरडिया, किशोर देशमुख, अरुण कालबांडे, संजय खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, धनंजय अग्रवाल, अमित साहू, सुनील साहू, प्रतीक खंडेलवाल सहित अनेको का समावेश था.

* राजस्थानी हितकारक महिला मंडल ने किया सत्कार
राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की पदाधिकारी व सदस्यों ने अनिल अग्रवाल का शाल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ व भेंटवस्तु प्रदान कर सत्कार किया. संगठना की अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राधिका अट्टल, सीमा व्यास, पूजा अट्टल, मीना तिवारी, रत्ना बंग, कीर्ति खंडेलवाल, पूजा जोशी, पूजा वैष्णव, भावना शर्मा, शीतल सोमाणी, मीना लड्ढा, सुनीता सोनी, विद्या करवा, अनीता सोमाणी, प्रेमा शर्मा (वैष्णव), गीता लाहोटी, पार्वती शर्मा, सारिका पसारी, अरुणा व्यास, छाया शर्मा, गायत्री बगडिया, रानी शर्मा, पुष्पा उपाध्याय, कल्पना मालाणी, लता अग्रवाल, सरिता गोयनका, सुनीता अग्रवाल आदि ने बडे ही उत्साह के साथ अनिल अग्रवाल का केक काटकर सभी का मुंह मीठा कर सत्कार करते हुए शुभेच्छा प्रदान की.

* अग्रबंधु परिवार ने सभी का ससम्मान किया स्वागत
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष तथा दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए ‘अग्रबंधु बंगला’ पहुंचनेवाले सभी मान्यवरों का अग्रबंधु परिवार ने आदरपूर्वक स्वागत किया. इनमें अग्रबंधुओं की बडी भाभी श्रीमती मीना अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, माया अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, रश्मी अग्रवाल, टीना अग्रवाल, ऋषिकुमार अग्रवाल, अमन अग्रवाल, प्रणय अग्रवाल और महीप अग्रवाल का समावेश था.

* फोन से दी शुभकामनाएं
दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक तथा राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व अमरावती प्रॉपर्टी डेवलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे, विधायक बच्चू कडू, एड. यशोमति ठाकुर, रवि राणा, राजकुमार पटेल, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे, निगमायुक्त सचिन कलंत्रे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, विलास मराठे, एड. दिलीप एडतकर, शंकरराव हिंगासपुरे, अजय नावंदर आदि ने फोन पर शुभेच्छा दी.

* शेगांव पैदल वारी दल ने दी गजानन महाराज की मूर्ति भेंट
हर वर्ष अमरावती से शेगांव पैदल वारी करनेवाले मित्र मंडल के योगेश सवई, माधव राऊत, श्रीकांत डोंगरे, मोरेश्वर जोशी, संदीप औशीकर, प्रभाकर काले ने अनिल अग्रवाल को मंच पर पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाए देते हुए उन्हें गजानन महाराज की मूर्ति भेंटस्वरुप देते हुए जोरदार जयघोष के नारे भी लगाए.

* समिति के इन सदस्यों का रहा सहयोग
मच्छीसाथ, सातखिराडी स्थित अनिल अग्रवाल के निवासस्थान ‘अग्रबंधु’ पर आयोजित शुभेच्छा समारोह में गठित की गई समिति में पं. देवदत्त शर्मा, किशोर गोयनका, प्रा. जगदीश कलंत्री, सुरेश जैन, डॉ. रवींद्र वाघमारे, बंकटलाल राठी, विजय केडिया, कमलकिशोर मालाणी, एड. नंदकिशोर कलंत्री, एड. विनोद लखोटिया, अनिल नरेडी, मुकेश लोहिया, श्याम शर्मा (रक्तदान), प्रा. विजय भांगडिया, डॉ. रवि खेतान, अजय चौधरी, अनिल कपबशी, विनोद अग्रवाल, भरत चिराणिया, सतीश राजपुरिया, सुरेश रतावा, सुरेश साबू, अनिल तरडेजा, पवन भूत, वीरेंद्र शर्मा, संजय अग्रवाल (तलवेल), विजय रोहतास, विशाल राठी, अमित मंत्री, गोपाल राठी (सायत) और रामेश्वर गग्गड का समावेश था. इन सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक परिश्रम किया.

Back to top button