पथ्रोट में घरफोडी कर हजारों रुपयों का माल चोरी
चोर हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

पथ्रोट/दि.15 – स्थानीय वॉर्ड क्रमांक 4 में अग्रवाल प्लॉट निवासी राजेश बाजपेयी के घर पर बिती रात 2 से ढाई बजे के दौरान अज्ञात चोरों ने घूसकर 27 हजार 500 रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया. जिस समय यह घटना घटित हुई, तब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. चूंकि इस घर में निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में चोरों ने घर के पिछले हिस्से से घर के भीतर प्रवेश किया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पता चला है कि, संतरा मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में यह सभी चोर दिखाई दिए है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने राजेश बाजपेयी के घर के पिछले दरवाजे से भीतर प्रवेश करते हुए अपने मोबाइल फोन बाहर ही रख दिए थे और फिर अलमारी में रखे 25 हजार रुपए व पेटी में रखे 2500 रुपए के साथ ही सोने के टॉप्स, चांदी के कडे व मोबाइल चुरा लिए. इस समय घर में सो रही युवती की नींद खुलती देख सभी चोर दूसरे दरवाजे से फरार हो गए. पता यह भी चला है कि, इन चोरों ने पास में ही रहनेवाले अनूज इंगले के घर पर भी चोरी करने का प्रयास किया था. लेकिन इंगले के घर में छोटी बच्ची के उठ जाने की आवाज से वे भाग गए. जिसके बाद यह सभी चोर आरएफसी संतरा मंडी की ओर भागकर वहां 15 से 20 मिनट रुके और फिर दुबारा बस्ती में आकर चोरी की.