अमरावतीमहाराष्ट्र

हजारों बहनों ने विधायक अडसड की कलाई पर बांधी राखी

चांदूर रेल्वे में भव्य रक्षाबंधन समारोह

चांदूर रेल्वे/दि.29-शहर के संताबाई यादव मंगल कार्यालय में कल बडे ही उत्साहपूर्ण वातावरण में रक्षाबंधन समारोह संपन्न हुआ. हजारों बहनों ने विधायक प्रताप अडसड की कलाई पर राखी बांधकर अपने भाई को आशीर्वाद दिया. भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयघोष व उपस्थित मान्यवरों के हाथों दीपप्रज्वलित महाराष्ट्र के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज व भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर बंजारा समाज की बहनों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. इस समय महिला नेत्री अर्चना रोठे,बंडू भुते, डॉ.खंडार, स्वाती मेटे ने अपने विचार व्यक्त किए. विधायक प्रताप अडसड ने समारोह दौरान कहा कि, रक्षाबंधन की भेंट के स्वरूप में महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना चलाकर प्रत्येक बहन को उपहार दिया.
धामणगांव विधानसभा के विधायक प्रताप अडसड ने चांदूर रेलवे शहर की बहनों की पेयजल की समस्या हल करने के लिए 63 करोड 61 लाख रुपए की अमृत 2.0 योजना लायी. पानी की समस्या डेढ से दो साल में हल होने से बहनों ने अपने भाई विधायक अडसड का आभार माना. विधायक अडसड ने कहा कि, बहनों के आशीर्वाद से ही मैं विधायक बना हूं. यह भाई अपनी बहनों के साथ हमेशा खडा रहेगा. रक्षाबंधन समारोह में विधानसभा प्रमुख जनार्दन रोठे,अर्चना रोंठे,पंचायत समिती सभापती प्रशांत भेडे, बबन गावडे, बंडू भुते, पूर्व सभापति गोटू गायकवाड, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजस वाट, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन खेरडे, संदीप सोलंके, भाजपा पूर्व नगरसेविका सुषमा खंडार, स्वाती मेटे, नंदा माने, सुरेखा ताडेकर, दिपाली मिसाल, पूर्व उपसभापति देविका राठोड व भाजपा कार्यकर्ता वसंत खंडार,अनिल मोटवानी,बच्चू वानरे,अजय हजारे,नंदा वाधवानी,पप्पू भालेराव,छोटू देशमुख,जगदीश होले,समिर भेडे,राजू चौधरी,अमोल देशमुख,विलास तांडेकर व हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन अपर्णा जगताप ने किया. आभार वंदना हजारे ने माना.

Related Articles

Back to top button