हजारों बहनों ने बांधी डॉ. नीलेश विश्वकर्मा को राखी
जयहिंद क्रीड़ा मंडल व वंचित बहुजन आघाड़ी का आयोजन
चांदूर रेल्वे/दि.13– भाई-बहन का अटूट रिश्ता और अधिक दृढ़ करने के लिए जय हिंद क्रीड़ा प्रसारक मंडल के संस्थापक तथा वंचित बहुजन युवा आघाड़ी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा को चांदूर रेलवे तहसील की चार हजार से अधिक महिलाओं ने सोमवार की शाम राखी बांधी.
डॉ. नीलेश विश्वकर्मा को राखी बांधने के लिए महिलाओं ने काफी भीड़ करते हुए उनकी कलाई पर रेशम का धागा बांधा व भाई को आशीर्वाद दिया. वहीं भाई नीलेश विश्वकर्मा ने बहनों को हमेशा साथ देने का वादा किया. जय हिंद क्रीड़ा प्रसारक मंडल की ओर से सावित्रीबाई यादव मंगल कार्यालय, चांदूर रेल्वे में सामूहिक रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया था. डॉ. नीलेश विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका नीलेश विश्वकर्मा, जयहिंद क्रीड़ा मंडल के पंकज वानखडे, श्रीकांत भोयर, प्रशांत बोबडे, पवन म्हस्के, रोशन जालान, केशव केने, चेतन भूत, राजिक शेख, सुनी सोनोने, विनोद वानखडे, विभा पंकज वानखडे, वनमाला केशव केने, स्वाती प्रशांत म्हस्के, श्रीमती बोहरा, रिनीका वानखडे, वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रा. रविंद्र मेंढे, सागर भवते, मिनेश शिंदे, बेबीनंदा लांडगे, उषा मेश्राम, सविता फुलझेले, मयुरेश इंगले, प्रशांत गजभिये, धर्मराज वरघट, पत्रकार प्रा. सुधीर तायडे व राजीव शिवणकर आदि मंचासीन थे.
इस समय प्रियंका विश्वकर्मा ने महिलाओं को मार्गदर्शन करते हुए रक्षाबंधन उत्सव का महत्व बताया. वहीं सागर भवते, प्रा. रवींद्र मेंढे ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने जयहिंद क्रीड़ा प्रसारक मंडल के माध्यम से सर्वसामान्यों के लोक कल्याण का कार्य सतत शुरु रहने की बात कही. प्रास्ताविक केशव केने ने व संचालन वैष्णवी हागोणे ने किया.