अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी के हजारों छात्रों ने देखी छावा फिल्म

इतिहास की जानकारी होने नि:शुल्क शो का आयोजन

मोर्शी/दि.24-जाणता राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंतीनिमित्त निर्भय समाजकार्य बहुद्देशीय संस्था, निलेश रोडे मित्र मंडल, पूर्व विधायक देवेंद्र भुयार मित्र मंडल, न्यू रुपेश टॉकीज के संचालक उमेश जवंजालकर व सोज्वल मोझरे की ओर छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास की जानकारी छात्रों को हो इसके लिए उन्हें छावा यह फिल्म नि:शुल्क दिखाई गई.
मोर्शी शहर के शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला, शिवाजी प्रायमरी इंग्लिश स्कूल, शिवाजी कन्या शाला, गोल्डन किड्स स्कूल, आई अन्नपूर्णा शाला व गोपालराव वानखडे माध्यमिक विद्यालय के दूसरी कक्षा से 9 वीं कक्षा के करीब 3 हजार छात्रों ने यह फिल्म देखी. इस अवसर पर छात्रों द्वाराा शिवगर्जना ली गई और मां जिजाऊ व शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्याप्रण कर पूजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन बंटी नागले ने किया. आभार हितेश उपासे ने माना. इस उपक्रम में सभी स्कूल के शिक्षकों सहित अंकुश घारड, त्रिशूल गेडाम, हिरा भोसले, धनंजय अमदरे, गजानन वानखडे, रोहित नागले, चेतन सोलंके, निलेश मांडवे, पवन राऊत, रोहित खराले, सुरज संघानी, विजय राऊत, कमलेश रोडे, निलेश रोडे ने प्रयास किए.

 

Back to top button