जय हरी विठ्ठल जयघोष के साथ हजारों वारकरी विशेष ट्रेन से पंढरपुर रवाना
राणा दंपति ने वारकरियों के साथ खंजिरी बजाकर किए भजन और शुभेच्छा
अमरावती/दि.28- दो दिन पूर्व रविवार को पंढरपुर के लिए विशेष ट्रेन रवाना होने के बाद आज दूसरी विशेष ट्रेन अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. जय हरी विठ्ठल के जयघोष के साथ सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने वारकरियों को भजन-कीर्तन के साथ शुभेच्छा देते हुए रवाना किया.
आषाढी एकादशी निमित्त पंढरपुर विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन के लिए जानेवाले वारकरियों की सुविधा के लिए सांसद नवनीत राणा के प्रयासों से अमरावती मॉडेल रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन की सुविधा की गई है. रविवार को पहली विशेष ट्रेन सांसद नवनीत राणा व्दारा हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना की गई थी. पश्चात बुधवार 28 जून को दूसरी विशेष ट्रेन राणा दंपति के हाथों हरी झंडी दिखाने के बाद रवाना की गई. रेलवे स्टेशन पर वारकरियों की भारी संख्या को देखकर मेले का स्वरुप प्राप्त हो गया था. इस अवसर पर राणा दंपति के हाथों युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से वारकरियों को साबुदाना खिचडी, केले और पानी की बोतल वितरित की गई. राणा दंपति ने हर कोच में पहुंचकर सभी वारकरियों को शुभेच्छा दी. साथ ही उनके साथ बैठकर भजन-कीर्तन भी किए. ट्रेन चालक एसपी चारथल, एएलपी आर. पी. शिंदे, गार्ड विनयकुमार सिंग का शाल, श्रीफल व पुष्पहार अर्पित कर सत्कार किया गया. इस मौके पर स्टेशन मास्टर लोहकरे, सीसीआई डी. के. मीना, स्वास्थ्य निरीक्षक अरविंद गुप्ता, संजय वर्मा, परिचालन निरीक्षक पी. डी. हिवरकर, एस. पी. कुर्हाडे, राहुल जांगडे समेत युवा स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला शहराध्यक्ष सुमती ढोके, प्रा. अजय गाढे, उमेश ढोणे, दिनेश सेठिया, नितिन बोरकर, देउलकर, विनोद जायलवाल, गिरीश कासट, मनीष गवई, नीलेश भेंडे, अविनाश काले, पराग चिमोटे, विनोद गुहे, सचिन गोडे, अविनाश तापडिया, सचिन भेंडे, अश्विन उके, साक्षी उमक, उषा प्रधान, कांचन कडू, वनिता तंतरपाले, नीता खडसे, प्रतिभा महाजन, प्रीति देशपांडे, पल्लवी गोस्वामी, सारिका अवघड, अनूप अग्रवाल, पवन केशरवानी, अभिजीत धर्माले, गजानन गोडे, सूरज मिश्रा, राहुल काले, वैभव बजाज, जयंत देशमुख, कुश उपाध्याय, सचिन सोनोने, मंगेश कोकाटे, शुभम उंबरकर, वर्षाताई पकडे, खुशाल गोंडाणे, आनंद पाठक, राजेश दांतखोरे, निखिल वावगे, दीपक जलतारे समेत अनेक लोग उपस्थित थे.