हिवरखेड में हजारों ग्रामवासियों ने सुनी ‘मन की बात’
मोर्शी/दि. २-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का १०० वां प्रसारण रविवार को मोर्शी तहसील के हिवरखेड में हुआ. सांसद डॉ.अनिल बोंडे की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में परिसर के ग्रामवासियों ने रेकॉर्ड ब्रेक उपस्थिति दर्शाई थी. ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के लिए हिवरखेड में परिसर के ग्रामवासी सुबह से उपस्थित थे. कार्यक्रम में आने वाले ग्रामवासियों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी. सुबह ११ बजे सांसद डॉ.अनिल बोंडे, हिवरखेड की सरपंच सविता मालपे, उपसरपंच सचिन तायवाडे की उपस्थिति में कार्यक्रम का प्रसारण शुरु किया गया. इस अवसर पर हरिभाऊ सुखसोहले, प्रवीण राऊत, नीलेश शिरभाते, धनंजय उमप, दत्ता गेडाम, संजय मोकलकर, नितीन पवार, निखिल सुखसोहले, मिलींद शिरभाते, रवि सरियाम, विशाल सुखसोहले, अमोल पचारे, राहुल श्रीराव, निखिल भुंंते, प्रफुल पचारे, कविता वरठी, मनोज सदाफले, रूपेश आहाके, पुरूषोत्तम अंबारे, लता फुटाणे, मनोज मोकलकर आदि सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.