* अभिजीत अडसूल, पडोले, भिलावेकर रहे उपस्थित
अमरावती/दि.20– सायंस्कोर मैदान पर अंबानगरी रास गरबा महोत्सव समिति द्बारा नवरात्रौत्सव के निमित्त आयोजित मैजिकल गरबा नाइट्स के भव्य दिव्य आयोजन में बीती शाम लगभग 3 हजार युवाओं ने उत्साह से गरबा किया. मैजिकल गरबा नाइट्स में गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाने हेतु शिवसेना सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल, जिला प्रमुख अरुण पडोले, पिया रे पिया रे गीत फेम शीतल भिलावेकर उपस्थित थी. जिन्होंने गरबा प्रेमियों का उत्साह बढाने के साथ-साथ खुद भी अमरावतीवासियों के साथ गरबा खेलने का आनंद लिया. मैजिकल गरबा नाइट्स में बॉलीवुड थीम पर गरबा हुआ.
जजेस के रुप में पूजा तथा राधा ढेकेकर ने भूमिका निभाई. विक्की रुपेजा, गौरव गुर्जर तथा अक्षय को पुरस्कृत किया गया. रुपेजा को प्रिंस ऑफ द डे का भी अवार्ड मिला. उसी प्रकार सोनल जेसवानी ने प्रिंसेस का गौरव प्राप्त किया. स्वप्नपूर्ति बहुउद्देशीय संस्था द्बारा स्वामी रियल इस्टेट ग्रुप एण्ड डेवलपर्स के सहयोग से प्रस्तूत मैजिकल गरबा नाइट्स के मीडिया पार्टनर का जिम्मा पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल को सौंपा गया है. सायंस्कोर पर चल रहे गरबा उत्सव को सफल बनाने हेतु निशांत हरणे के नेतृत्व में पूरी टीम काम कर रही है. सैकडों युवा उत्साह से गरबा रास में भाग ले रहे हैं. व्यवस्था शानदार है.