अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. राजिंदर कौर को हजारों ने दी श्रद्धांजलि

गंगा-सावित्री’ पर सांत्वना बैठक में उमडा हुजूम

* सभी ने राणा दंपति को ढांढस बंधाकर दी सांत्वना
अमरावती/दि.31– जिले की पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा की माताजी तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की सासू मां श्रीमती राजिंदर कौर का विगत दिनों अल्प बीमारी पश्चात मुंबई में निधन हो गया था. जिसके चलते राणा दंपति के स्थानीय शंकर नगर स्थित ‘गंगा-सावित्री’ निवासस्थान पर 27 से 29 मार्च के दौरान स्व. राजिंदर कौर को श्रद्धांजलि देने हेतु स्थानीय गणमान्यों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के लिए सांत्वना बैठक का आयोजन किया गया था. जिसके चलते इन तीन दिनों के दौरान शहर सहित जिले से अनेकों गणमान्यों ने राणा दंपति के निवासस्थान पर उपस्थित रहते हुए दिवंगत श्रीमती राजिंदर कौर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही राणा दंपति को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सांत्वना दी. ऐसे में पूरे तीन दिनों तक राणा दंपति के निवासस्थान पर आगंतुको का तांता लगा रहा.
इस सांत्वना बैठक में विशेष तौर पर विधायक गजानन लेवटे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, विलास मराठे, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलु देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शक्तीपिठ के पीठाधीश्वर शक्ती महाराज, एड. वासुदेव नवलानी, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, पवन जाजोदिया, ओमशांती की सीता दीदी, बालासाहेब भुयार, संजय शिरभाते, बंडु हिवसे, गोपाल चांडक, प्रणित सोनी, प्रशांत महल्ले, प्रा. अशोक राणा, बादल कुलकर्णी, गणेश खारकर, बाबासाहेब शिरभाते, गोपाल धर्माले, रविंद्र खांडेकर, सुधीर कोरडे, प्रमोद कोरडे, आनंदीलाल डागा, मधुसुदन डागा, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, सुदर्शन गांग, पप्पू पाटील, सुधीर रसे, सपना ठाकुर, शैलश ठाकुर, राजु महल्ले, राजु भेले, गजानन राजगुरे, वाली हनुमान मित्र मंडल, अंजु जाजोदिया, अर्पित जाजोदिया, शुभम वैष्णव, किशोर जाधव, आशिष धर्माले, बापुसाहेब देशमुख, माधुरी चेंडके, डॉ. गुणवंत डहाणे, डॉ. आनंद काकानी, डॉ. अनुराधा काकाणी, जेठाभाई, भारत चौधरी, मनीष अग्रवाल, डॉ. राजेंद्र तायडे, मंगेश खोडे, फादर जोस, प्रशांत वानखडे, नरेंद्र भाराणी, मिलींद बांबल, रवींद्र गवई, माधवी काले, भावना बनारसे, स्वाती मस्के, किशोर पिवाल, श्रध्दा बिसने, नीता खडसे, बिट्टु सलुजा, दिप बग्गा, विनोद येवतीकर, दिनेश सचदेवा, नरेंद्रपाल ओबेरॉय, गिरीषसिंग सावल, रत्निदीप बग्गा, जगदिशलाल साबला, पिंटु मोगा, राजु मोंगा, राजेंद्रसिंग साबला, गुरुविदरसिंग बेदी, रमनजीत कौर बेदी, राजसिंग साबला, हेमेंद्र पोपली, सुरेद्रसिंग सलुजा, डॉ. जावरकर, विजय खंडेलवाल, श्रीरंग तायडे, चंदु देशमुख, सुखदेवराव कावरे, भाऊसाहेब येवतीकर, एड. सतीश गठ्ठानी, सुखदेवराव कराडे, एड. वैभव वानखडे, सुनील निचत, उमेश डकरे, मीनल डकरे, जयंत साबले, जगदिश अंबाडकर, ज्योति सैरीसे आदि सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रही.

Back to top button