अमरावती

हजारों ने लिया छप्पन भोग अन्नकूट प्रसाद का लाभ

संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर

अमरावती/दि.3 – दशहरा मैदान से सटे संकट मोचन विजय हनुमान मंदिर में बुधवार शाम अक्षय नवमी पर अन्नकूट उत्सव मनाया गया. इस मौके पर महंत मदन मोहनदास महात्यागी, बैकुंठदास बाबा, भरतदास बाबा, केशवदास बाबा, मधुसूदन बाबा के मार्गदर्शन में भाविकों ने संकट मोचन हनुमानजी को उसी प्रकार राम दरबार में छप्पन भोग अन्नकूट प्रसाद अर्पित किया. भव्य आरती शाम 7 बजे की गई. भाविकों की बडी उपस्थिति रही. उपरान्त प्रसाद का वितरण किया गया. हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त किया. हनुमानजी के जयघोष से परिसर गूंज उठा था. बडनेरा रोड से यह मंदिर सटा है. नित्य हजारों भाविक यहां आते हैं. इसी प्रकार अन्नकूट प्रसादी की भी परंपरा रही है. जिसके तहत बुधवार को अन्नकूट का आयोजन भक्तों ने श्रद्धा और आस्था से किया.

सर्वश्री विलास इंगोले, गणू नवाथे, दिलीप पैठनकर, अंकुश उबाडे, दीपक नवाथे, समीर देशपांडे, पाठक जी, पवन जी, साबू जी, दिलीपभाई पोपट, अनिकेत भाउ, आशीष भाउ, चेतन देशमुख आदि अनेक का योगदान और उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

Back to top button