आनंद परिवार के स्नेहमिलन समारोह का हजारों ने लिया लाभ
डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली सहित अमरावती व बडनेरा शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरीक रहे मौजूद
* सभी को तहे दिल से दी दीपावली की शुभकामनाएं
अमरावती/दि.2– इस वर्ष भी आनंद परिवार की तरफ से दीपावली निमित्त शनिवार 2 नवंबर को अमरावती के डिपो रोड स्थित आनंद एजेंसीज् फर्निचर शोरुम में स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में गरीब जरुरतमंद लोगों के साथ मार्ग से गुजरनेवाले हजारों नागरिकों को भोजन का वितरण किया. इस अवसर पर शहर डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली सहित अमरावती व बडनेरा के अनेक प्रतिष्ठित नागरीक उपस्थित थे. अनेकों ने अपने हाथों से भोजनदान किया. इस अवसर पर महिलाओं की उपस्थिति प्रशंसनीय थी.
आनंद परिवार द्वारा अमरावती में अपने फर्निचर शोरुम आनंद एजेंसीज् में गोवर्धन पूजन के मुहूर्त पर हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है. यह उनका 12 वां वर्ष है. दीपावली खुशियों का त्यौहार है. यह त्यौहार अंधेरे से उजीयारे की ओर का प्रतीक है. इस दिन सभी एकजुट होकर इस पर्व की खुशियां मिलजुलकर मनाते है. लेकिन इस खुशी के पर्व पर कोई वंचित न रहे और सभी को भरपेट भोजन उपलब्ध होने की मंशा के साथ शहर के एसटी डिपो रोड स्थित आनंद एजेंसीज् नामक फर्निचर शोरुम के संचालक आनंद परिवार द्वारा 2 नवंबर को मार्ग से गुजरनेवाले नागरिकों को भोजन का वितरण किया जाता है. हर वर्ष हजारों लोग इस आयोजन का लाभ ले रहे है. इस आयोजन के अवसर पर समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली सहित सुदर्शन जैन, प्रदीप जैन, अरुण कडू, जवाहर जैन, कंवरीलालजी ओस्तवाल, मोहनलालजी ओस्तवाल, सुशील ओस्तवाल, रविश ओस्तवाल, मनोज जैन, अभिषेक कडू, नीतेश जैन, अंकित कडू, हेमंत जैन, तेजस जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहते है. बाहरगांव से आने-जानेवाले और जरुरतमंदो को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए आचारी सहित 25 लोगों का दल रहता है. इस उपक्रम में आनंद एजेंसीज् के आसपास के प्रतिष्ठानों के संचालक भी सेवा देते है. आज शनिवार 2 नवंबर को सुबह 11.30 बजे से इस स्नेहमिलन समारोह की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर अनेक राजनीतिक नेताओं सहित शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्शायी. आनंद एजेंसीज् के आसपास के दुकानदार भी इस समारोह में बडे उत्साह के साथ शामिल हुए. बडनेरा के व्यापारी व मित्र गणों का भी इसमें समावेश था. सभी ने बडे उत्साह के साथ मार्ग से गुजरनेवाले सभी नागरिकों को भरपेट भोजन करवाया. डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली के सदस्यों ने जरुरतमंदो को भोजनदान देने में अपनी सेवा दी. कार्यक्रम में तुषार भारतीय, लेडी गवर्नर कमलताई गवई भी विशेष रुप से उपस्थित रहे. कुल मिलाकर इस स्नेहमिलन समारोह के माध्यम से जरुरतमंदो की सेवा ही मानवता का धर्म का संदेश लोगों में दिया गया.