अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सत्यनारायण देवस्थान में आयोजित अन्नकूट का हजारों ने लिया लाभ

अग्रवाल समाज व सत्यनारायण देवस्थान का आयोजन

* गोवर्धन पूजा के बाद आरती कर शुरु हुआ अन्नकूट प्रसाद
* समाजबंधुओं के लिए की गई थी टिफिन की भी व्यवस्था
अमरावती/दि. 11 – शहर के रंगारी गली स्थित सत्यनारायण मंदिर में अग्रवाल समाज व सत्यनारायण देवस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 10 नवंबर की शाम 6 बजे से अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया गया था. इस प्रसाद का समाजबंधुओं सहित शहर के हजारो नागरिकों ने लाभ उठाया. करीबन 4 हजार से अधिक भक्तगणों ने इस अन्नकूट के प्रसाद का लाभ लिया.
सर्वप्रथम शाम 6 बजे अग्रवाल समाज बंधुओं द्वारा गोवर्धन पूजा की गई. पश्चात आरती कर अन्नकूट प्रसाद की शुरुआत हुई. अग्रवाल समाज बंधुओं के लिए 500 डिब्बे टिफिन की व्यवस्था भी की गई थी. जो लोग इस कार्यक्रम नहीं पहुंच सके उन्हें टिफिन पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा परिसर के अन्य समाजबंधुओं के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था आयोजको द्वारा की गई थी. करीबन 4 हजार से अधिक समाज बंधुओं सहित अन्य नागरिकों ने इस अन्नकूट प्रसाद का लाभ उठाया. इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रवि खेतान, उपाध्यक्ष विनोद सरकीवाला, कैलाश ककरानिया, सतीश गोयनका, संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय झुनझुनवाला, सहसचिव संजय अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, जनसंपर्क प्रमुख संतोष अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल अग्रवाल, भरत चिरानिया, सुनील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नरेंद्र छावछरिया, अवध अग्रवाल, विजय बी. अग्रवाल, सुनील सलामपुरिया, राजेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सचिन मित्तल, सतीश राजपुरिया, अनिल श्रावगी, सुनील केडिया, मोहन अग्रवाल, अशोक नांगलिया, सुनील एन. अग्रवाल, मनीष केडिया, मनीष जालान, विजय आर. अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, प्रवीण टी. अग्रवाल, सलाहकार अनिल जी. अग्रवाल, रमेश केडिया, कैलाश अग्रवाल, दीपक धामोरिया, किशोर गोयनका, गजेंद्र केडिया, कैलाश केडिया, अग्रसेन स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल भूत, उपाध्यक्ष श्रीराम नांगलिया, सचिव अनिल जी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर सुरेका, सदस्य गजेंद्र केडिया, परमानंद सिंघानिया, सुनील गोयनका, संजयकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल, किशोर जी. गोयनका, मनोनित सदस्य दीपक धामोरिया, मुरारी धामोरिया, नरसिंगदास अग्रवाल, जीतमल पोद्दार, नथमल ककरानिया, राजकुमार चूडीवाला, हरगोविंद अग्रवाल, राजकुमार सी. अग्रवाल, राजेंद्र पी. केडिया, भालचंद्र गणेडीवाल, अनिल नरेडी, विजय आर. अग्रवाल, रमेश एन. केडिया, सुनील एन. अग्रवाल, भरत एस. चिरानिया, अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, उपाध्यक्ष कन्हैया मित्तल, यश नांगलिया, कुणाल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सचिव शुभम अग्रवाल, सहसचिव मधुसूदन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष स्वप्नील अग्रवाल, जनसंपर्क प्रमुख अमित अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, शुभम जी. अग्रवाल, संचालक मयूर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आशीष जी. अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, अमित एम. अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मोहित पी. अग्रवाल, राजू माधोगढिया, दर्शन अग्रवाल, प्रतीक चूडीवाला, निखिल अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, हर्षल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अनूप जालान, वरुण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सुगेर केडिया, कृष्णा अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, प्रतीक डी. अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, सलाहगार अनिल एस. मित्तल, संतोष आर. अग्रवाल, संजय एस. अग्रवाल, मनीष धामोरिकर, संजय ए. अग्रवाल, सत्यनारायण देवस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, सचिव किशोर घिसुलाल गोयनका, सदस्य राजकुमार चूडीवाला, शशीकांत झुनझुनवाला, किशोर रतनलाल केडिया सहित सीमा गणेडीवाल, मंजू मालेगांवकर, प्रीति सराफ, मीना केडिया, मंजू धामोरिया, प्रतिति अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, राधा अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, कांचन चूडीवाला, राजश्री अग्रवाल, निना अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, कांता अग्रवाल, पायल मयूर केडिया, पायल केडिया, नितिशा केडिया, समता केडिया, माधुरी छावछरिया सहित समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. अग्रवाल समाज व श्री सत्यनारायण देवस्थान के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button