अमरावती

खेत के छोर को आग लगाकर हजारों का नुकसान

पाला खेत शिवार की घटना

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.३० – पाला खेत शिवार में कल सुबह 10 से 11 बजे के दौरान जोरदार हवा चलने से विद्युत प्रवाह के घर्षण से पडी हुई चिंगारी के चलते खेत के छोर को आग लगी. इस आग में हरे बांस व संतरे के पेड जल गए है. जिसमें किसानों का हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है.
किसान महादेव मसाने खेत में रहने से उन्होंने मोबाइल पर आग लगने की जानकारी अपने घर को दी और यह बात अन्य गांववासियों को बताई. जिन्होेंने बाद में आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग ने उग्र रुप धारण कर लिया था. जिसमें बडी मात्रा में बांस के पेड और संतरे के झाड जलकर खांक हो गए. इस समय गांव के युवकों ने यह बात मोर्शी स्थित दमकल विभाग को बताई. अग्निशमन दल की गाडियां भी आग बुझाने मौके पर पहुंची तथा पाला में लाइनमैन नंदकिशोर उमक व अनिस खान ने विद्युत आपूर्ति खंडीत की. इस समय पाला ग्रामपंचायत के सरपंच अजय राउत उपसरपंच चंपत नेवारे, ग्रामपंचायत सदस्य राजेश घोडकी, राजेश बिसन्द्रे, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सोनागते, पुलिस पाटिल सागर साठे, साहेबराव गायकी, पंडित मसाने, आगग्रस्त किसान की पत्नी व लडकों ने आग बुझाने का प्रयास किया. इस आग में किसान का हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है, ऐसा प्राथमिक अनुमान व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button