बडनेरा में रेशम कोष से धागा निर्मिति
प्रादेशिक कार्यालय में स्वतंत्र युनिट, उत्पादकों में खुशी
बडनेरा/दि.29- पाला मार्ग के प्रादेशिक रेशम कार्यालय में रेलिंग सेंटर की शुक्रवार से शुरुआत की गई. इसलिए रेशन कोष से धागा तैयार होने की शुरुआत हुई है. जिसके चलते रेशम कोष उत्पादक किसान व व्यापारियों को काफी सुविधा उपलब्ध हुई है. बडनेरा कृषि उपज उप बाजार समिति में इससे पूर्व ही रेशम कोष के लिए बाजारपेठ शुरु किया गया है.
प्रादेशिक रेशम कार्यालय की अनेक वर्षों से बंद पड़ी रेलिंग सेंटर नये से शुरु की गई है. अब रेशम कोष का धागा बडनेरा में ही निकलने से रेशम उत्पादक किसानों को बड़ा दिलासा मिला है.
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की ओर से रेशम रेलिंग सेंटर के एक स्वतंत्र यूनिट को मंजूरी मिली है. इन दोनों सेंटर में रेशन कोष की आवश्यकता पड़ने वाली है.
उदघाटन समारोह में राज्य रेशम प्रादेशिक कार्यालय के सहायक संचालक पुंडलिक नरवडे, बाजार समिति बडनेरा विभाग प्रमुख राजेंद्र वानखडे, अरविंद मोरे उपस्थित थे.