अमरावती

नांदगांव के आम चुनाव रद्द होने के लिए मुख्याधिकारी जिम्मेदार

भाकप ने की मुख्याधिकारी पर कार्रवाई की मांग आयुक्त को सौंपा गया निवेदन

अमरावती/ दि.8 – नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के आम चुनाव रद्द होने के लिए मुख्याधिकारी की ही कार्यप्रणाली जिम्मेदार है. इसलिए मुख्याधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, इस आशय की मांग के लिए भाकप की ओर से राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त को ज्ञापन भेजा गया.
ज्ञापन में बताया गया है कि, चुनाव आयोग की ओर से नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के आम चुनाव रद्द कर दिये गए है. चुनाव आयोग के पत्र का अवलोकन करने के बाद ध्यान में आता है कि नप मुख्याधिकारी को जो अंतिम प्रभाग रचना में प्रभाग की सीमा व दायरे दिखाया है. उसमें काफी अंतर दिखाई दिया है. जबकि वस्तु स्थिति काफी अलग है. केवल राजनीतिक हितों को बरकरार रखने के प्रयास से मुख्याधिकारी ने चुनावी जैसे काफी संवेदनशील प्रक्रिया में जानबूझकर राज्य चुनाव आयोग को गुमराह करने का काम किया है. इसलिए मुख्याधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपते समय श्याम शिंदे, अब्दुल मोहसीन शेख, ज्ञानेश्वर शिंदे, रामदास मते, अनिल मारोटकर, दीपक अंबाडरे, राजेंद्र राउत, किशोर शिंदे, कैलास म्हरस्कोले, मीरा कुमारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button