शिकायत वापिस न लेने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी
होटल व्यवसायी पुरुषोत्तम हरवानी सहित 3 लोगों पर छेडछाड का मामला दर्ज

* चांगापुर फाटा पर महिला को रोककर गालीगलौज करने का आरोप
अमरावती /दि.31– होटल आर्दश की बिक्री को लेकर हुए विवाद के बाद तीन आरोपियों ने पुरुषोत्तम हरवानी सहित तीन लोगों की पिटाई कर दी थी. पुरुषोत्तम हरवानी के खिलाफ परस्पर विरोधी शिकायतों के आधार पर कोतवाली थाने में विनयभंग का अपराध दर्ज किया गया था. अब पुरुषोत्तम हरवानी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता महिला का फिर से विनयभंग किया है.
आरोपियों ने महिला को धमकी भी दी है कि, वह थाने में दी गई रिपोर्ट वापस ले ले, नहीं तो वे उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देंगे. यह घटना गाड़गेनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चांगापुर फाटे पर घटी. आरोपियों में पुरुषोत्तम हरवानी (60), आदर्श हरवानी (35) व वीरभान झांबानी (50) का समावेश है. जानकारी के अनुसार रविवार, 9 मार्च की रात को आदर्श होटल के कमरा नंबर 504 में पुरुषोत्तम हरवानी और राजेश तरडेजा के बीच आदर्श होटल की खरीदी के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुरुषोत्तम हरवाणी ने राजेश तलरेजा सहित विनयभंग की शिकायत दर्ज करवाने वाली महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज की थी. इसी विवाद में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पुरुषोत्तम हरवानी ने अपने बेटे व एक अन्य के साथ मिलकर उसका विनयभंग किया था. इन दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. कोतवाली पुलिस ने 40 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुरुषोत्तम हरवाणी (65), आदर्श हरवाणी (25), वीरभान झांबाणी (50) के खिलाफ विनयभंग का अपराध दर्ज किया था. इसके साथ ही आदर्श हरवाणी की शिकायत पर राजेश अमरलाल तलरेजा (65), नारायण तलरेजा (50), कमल नवलानी (52), सूरज (28), हिरूलकर (42) व अज्ञात महिला के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया गया था. जिस महिला की शिकायत पर पुरुषोत्तम हरवाणी के खिलाफ कोतवाली थाने में विनयभंग का अपराध दर्ज हुआ था, वही महिला 29 मार्च को जब चांगापुर में दर्शन के लिए एक्टिवा से जा रही थी तभी कार से वहां पहुंचे पुरुषोत्तम हरवाणी, आदर्श हरवाणी और वीरभान झांबानी ने महिला को रोका और गालीगलौज कर उसका विनयभंग किया. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि, कोतवाली में दर्ज शिकायत वापस ले नहीं तो चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा. इसके पश्चात महिला ने तत्काल गाड़गे नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. गाड़गे नगर पुलिस ने इस संबंध में पुरुषोत्तम हरवाणी सहित तीनों पर अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है