अमरावतीमुख्य समाचार

1 लाख के दहेज हेतु विवाह तोडने की धमकी

2 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज

अमरावती/दि.20 – खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले व्यक्ति के घर पर अमरावती के दस्तूर नगर निवासी राजू निरगुडे व विशाल निरगुडे दो बार वैवाहिक संबंध हेतु लडकी देखने पहुंचे तथा तीसरी बार में लडकी पसंद करते हुए 2 अप्रैल 2023 को सगाई की रस्म पूरी कर ली गई तथा 18 अगस्त 2023 को विवाह करने की बात तय हुई. जिसके चलते विवाह समारोह के लिए कपडे-लत्ते तथा बर्तन व आभूषण खरीदने की तैयारी भी शुरु की गई. लेकिन किसी बीच निरगुडे परिवार की ओर से संदेश दिया गया कि, यदि विवाह में 1 लाख रुपए का दहेज नहीं दिया जाता है, तो यह शादी नहीं होगी. ऐसे में लडकी के पिता ने खोलापुर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर दहेज प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4 के तहत राजू निरगुडे व विशाल निरगुडे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Back to top button