अमरावती

30 हजार विद्यार्थी का मोर्चा लाने की धमकी

समिति रद्द करने की मांग

अमरावती/ दि. 3-भीम ब्रिगेड ने विभागीय आयुक्त कार्यालय में निवेदन देकर सुरक्षा रक्षक भर्ती प्रक्रिया हेतु गठित समिति रदद करने की मांग बुलंद की. अन्यथा 30 हजार विद्यार्थियों का मोर्चा लाने की चेतावनी दी.
निवेदन देते समय राजेश वानखेडे, विक्रम तसरे, सतीश दुर्योधन, नितीन काले, अंकुश आठवले, विजय मोहोड, गौतम सवई, केवल हिवराले, विजय खंडारे, शरद वाकोडे, कबीर सारवान, अविनाश जाधव, उमेश वंजारी, राहुल तायडे, संगोपाल खंडारे, बाबाराव धुर्वे, आदर्श शिंपी, सचिन वाकोडे, नंदु शिर्डीवार आदि मौजूद थे. दो पन्नों के निवदेन में आरोप लगाया गया कि सहायक कामगार आयुक्त टालमटोल जवाब दे रहे है. 500 विद्यार्थियों का चयन किया गया था. उसका कोई फालोअप नहीं किया गया. विद्यार्थियों ने चालान के पैसे भरे है. वे गरीब छात्र हैं.

Back to top button