युवती का रिश्ता तोडने पर जान से मारने की धमकी
दर्यापुर तहसील के येवदा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि 9– येवदा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती के साथ तय हुआ रिश्ता एक युवक ने तोड दिया. उसके बाद अन्य किसी भी जगह पर रिश्ता न होने देने की धमकी इस युवक ने दी. साथ ही कहा कि यदि कही शादी की तो वह उसे जान से मार देगा. इस मामले में युवती की शिकायत पर येवदा पुलिस ने 7 अप्रैल को एक 25 वर्षीय युवक के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है. आरेपी का नाम अकोट निवासी रोशन रघुनाथ फुसे (25) है.
जानकारी के मुताबिक रोशन फुसे और पीडित युवती के बीच पहचान थी. युवती का रिश्ता जुड गया था. लेकिन रोशन ने वह रिश्ता तुडवा दिया और उसे धमकी भी दी. कुछ दिन पूर्व युवती जब घर में बैठी थी तब रोशन वहां पहुंचा और उसने पीडित युवती का हाथ पकडा और कहा कि वह उसका विवाह कही नहीं होने देगा. रोशन की आवाज सुनकर पीडित युवती के पिता वहां पहुंचे और उसे घर से निकल जाने को कहा. इस मामले में पीडित युवती की शिकायत पर य्वदा पुलिस स्टेशन में रोशन फुसे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे 7 अप्रैल की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है.