
अमरावती/दि.12-विधायक रवि राणा पर हमला करने की और उन्हें जान से मारने की धमकी फोन द्वारा मिली है. विधायक राणा को फोन पर धमकी देने के प्रकरण में शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने संभाजीनगर के अर्जुन लोखंडे नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
विधायक रवि राणा की ओर से उनके निजी सहायक विनोद गुहे ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा को उनके मोबाइल फोन पर संभाजीनगर के अर्जुन लोखंडे नामक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9527411175 से धमकी दी थी. तुम महाराष्ट्र घूमना बंद करो वरना हम तुम्हारी जिंदगी के साथ कुछ कर देंगे, अगर अचानक कुछ हो जाए या कोई दुर्घटना हो जाए तो मत कहना. हमारे कार्यकर्ता जल्द ही तुम पर हमला करेंगे. हम तुम्हें छोडेंगे नही. अमरावती में आकर तुम्हें दिखाएंगे कि, हमारे खिलाफ तुम क्या कैसे बोलते हो? साथ ही शिकायत में बताया गया है कि संबंधित व्यक्ति ने विधायक राणा को जान से मारने की धमकी दी और असभ्य गालियां देते हुए कहा कि मैं तुम्हें जान से मार देंगे.यह शिकायत राजापेठ थानेदार सीमा दातालकर को दी गई है. विनोद गुहे ने मांग की है कि अर्जुन लोखंडे, संभाजीनगर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए.