विधायक बच्चू कडू को धमकी, कोतवाली में अपराध दर्ज
सुरक्षा बढाई, बरती जाएगी सावधानी
अमरावती/दि.4– प्रहार जनशक्ति पार्टी के सर्वेसर्वा विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू को केजरीवाल जैसे जेल में डालने अथवा उडा देने की धमकी प्रकरण में महानगर प्रमुख भारत भूषण उर्फ बंटी रामटेके और गोलू पाटिल द्वारा गत रात सिटी कोतवाली में शिकायत दी गई. जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध जान से मारने की धमकी की धारा 506 सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि, आरोपी को खोजने की कोशिश शुरु हो गई है. यह घटना नेहरु मैदान में प्रहार के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश बूब की नामांकन रैली दौरान होने से उसके फुटेज लेकर पुलिस आरोपी को दबोचने का प्रयास करेगी, ऐसी जानकारी जांच अधिकारी ने दी है.
उल्लेखनीय है कि, बुधवार को विधायक कडू जब नेहरु
मैदान में नामांकन रैली में आये, तो उत्साह से भरे समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और ऐसे ही स्टेज तक ले गये. इसी दौरान किसी ने कडू के हाथ में पर्ची थमा दी. जिसे पढने पर पता चला कि, यह तो सरासर धमकी का पत्र है.
इस चिट्ठी में मराठी में लिखा गया था कि, ‘ज्यादा उडो मत, केजरीवाल जैसा जेल में डाल देंगे, या उडा देंगे.’ जिसके बाद खलबली मची. बच्चू कडू के प्रहारी यह बात सुनकर तैश में आ गये थे. कडू और अन्य नेताओं ने उन्हें रोका. शांत किया. रैली और नामांकन होने के बाद प्रहार पदाधिकारी रामटेके गोलू पाटील व अन्य सिटी कोतवाली पहुंचे. उन्होंने शिकायत दी. जिसके बाद अपराध दर्ज किया गया है. बंटी रामटेके ने अपने नेता को समूहित सुरक्षा उपलब्ध करवाने के साथ धमकीबाज पर कडी कार्रवाई की मांग की है.