* पुलिस थाने से शिकायत वापस लेने के लिए बना रहा था दबाव
* फरार आरोपी की गाडगे नगर पुलिस को तलाश
अमरावती/ दि. 31– एकतरफा प्यार में युवती के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा. इतना ही नहीं तो साथ में भाग चलने का कहते हुए लडकी के साथ छेडखानी करता था. इस बात से परेशान होकर महाविद्यालय की छात्रा ने पुलिस थाने में शिकायत दी थी, तब आरोपी ने युवती को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाते हुए ऐसा नहीं की, तो चहेरे पर तेजाब फेंककर बदसूरत बना दूंगा, ऐसी धमकी दी. इस बात से घबराकर छात्रा ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस फरार दिलीप पातोडे की तलाश कर रही है.
दिलीप बजरंग पातोडे यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है. पीडित 19 वर्षीय छात्रा ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में वह पिछले एक वर्ष पहले पढाई करने के लिए शहर में आयी. इस बीच उसकी पहचान आरोपी दिलीप पातोडे के साथ हुई. दिलीप एकतरफा प्यार में लडकी का पीछा करने लगा. इतना ही नहीं तो धमकी देते हुए विवाह का प्रस्ताव रखा. अगर विवाह नहीं करना है, तो साथ में भागकर चल, ऐसा प्रस्ताव रखते हुए हमेशा सताने लगा. तब लडकी ने उसके पालकों को इसकी जानकारी दी. दिलीप हमेशा फोन पर उसे जवाब पूछते रहता था. आरोपी युवक ने युवती को मिलने के लिए कहा. चार माह तक तंग करने के बाद लडकी ने पालकों को जानकारी देते हुए पुलिस थाने में शिकायत दी. इसके बाद जनवरी माह में आरोपी दिलीप ने फिर से युवती को निर्धारित स्थान पर रहते समय फोन किया और कहा कि, पुलिस में दी शिकायत वापस ले, ऐसा कहते हुए लडकी पर दबाव बनाया. फिर भी बात नहीं बनी, तो तेरे चेहरे पर तेजाब फेंककर बदसूरत बना दुंगा, ऐसी धमकी दे डाली. इस धमकी से घबराई लडकी ने तत्काल शिकायत नहीं दी. बडी हिम्मत कर आखिर दो दिन पूर्व लडकी ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर दिलीप पातोडे की तलाश शुरु की है.