अमरावती

चांदूर रेलवे नगरपालिका पर धमके घरकुल लाभार्थी

घरकुल निधि की मांग को लेकर मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि. १९ – प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त के प्रलंबित धनादेश को लेकर घरकुल लाभार्थियों ने चांदूर रेलवे नगरपालिका पहुंचकर प्रलंबित दूसरे चरण की निधि की मांग की. आम आदमी पार्टी नेता पश्चित विदर्भ संगठन मंत्री तथा पूर्व न.प. उपाध्यक्ष नितिन गवली व पूर्व सभापति महमूद हुसैन के नेतृत्व में मुख्याधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. प्रधानमंत्रीय योजना अंतर्गत चांदुर रेलवे नगरपषिद क्षेत्र में लगभग २०० घरकुल मंजूर किए गए थे. जिन्हें पिछले ६ से ७ महीने पहले निधि की पहली किश्त का धनादेश दिया गया था. उसके पश्चात बहुत से लाभार्थियों ने घरकुल निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी थी. निर्माण से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां भी समय-समय पर पालिका प्रशासन को दी गई थी.
जिसमें पहली किश्त का धनादेश नगरपालिका द्वारा ६-७ महीनें पहले दिया गया था. किंतु अब तक दूसरी किश्त लाभार्थियों को नहीं दी गई. जिसमें लाभार्थियों को प्रश्न निर्माण हो रहा है. दूसरी किश्त के धनादेश को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में नगरपालिका पहुंचकर १५ दिन के भीतर धनादेश देने की मांग की गई. अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी आम आदमी पार्टी द्वारा दी गई.
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पश्चित विदर्भ संगठन मंत्री व न.प.पूर्व उपाध्यक्ष नितिन गवली, पूर्व सभापति महमूद हुसैन, लाभार्थी श्रीधर लांडे, प्रशांत ढोले, मंगेश भेंडे, रमेश ढोले, मनोज पाचकवडे, रामराव देशमुख, सुनंदा होले, विनोद भेंडे, सुनील होले, राजु मढावी, निलेश होले, पराग बेराड, रेखा होले, दामोदर नागमोते, मारोती सदावर्ते, महेश राउत, शैलेश डाफे, किसान होले, प्रफुल्ल भैसे, अतुल दुर्गे, मारोती सोनोने, संजय गोरले, निलेश कापसे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button