अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रेमसंबंध न रखने पर मारपीट करने की धमकी

अमरावती/दि.8 – एक विवाहित लेकिन पति से अलग रहने वाली महिला द्वारा ब्र्रेकअप लेने के बाद उसके दोस्त ने फिर से प्रेमसंबंध न रखने पर उसे मारपीट करने की धमकी दी, ऐसा आरोप पीडित महिला ने अपनी शिकायत में किया है.
पति के साथ अनबन होने से महिला अलग रहती है. उसी दौरान उसके संदिग्ध अजय (36) के साथ प्रेम संबंध हो गये थे. अजय भी विवाहित रहते उसके प्रेम संबंध पीडिता के साथ रहने की जानकारी अजय की पत्नी सहित माता-पिता को भी मिल गई थी. इस कारण एक साल से पीडित महिला ने संदिग्ध अजय के साथ बातचीत करना और मिलना बंद कर दिया था. कुछ दिन पूर्व पीडित महिला अपनी सहेली के यहां जा रही थी, तब संदिग्ध अजय बीच रास्ते में मिला. उसने कॉल करने पर फोन न उठाने बाबत सवाल-जवाब किये. तब पीडिता ने कोई संबंध न रहने की बात कही. इस कारण संतप्त हुए अजय ने पीडिता से गालीगलौज कर उसका हाथ पकडकर धक्कामुक्की की. प्रेमसंबंध न रखने पर मारपीट की भी धमकी दी, ऐसा आरोपी पीडित ने अपनी शिकायत में किया है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने संदिग्ध अजय के खिलाफ विनयभंग, मारपीट की धमकी देने का आरोप किया है.

Back to top button