अमरावती

घर में घुसकर की मकान की तोडफोड और दी जान से मारने की धमकी

नागपुरी गेट पुलिस ने केवल एनसी दाखिल किया

हमलावर गिरा मकान भी दुरुस्त नहीं करने दे रहे
शिकायतकर्ता की न्याय की मांग
अमरावती – /दि.21 क्षतिग्रस्त मकान को दुरुस्त कर रहे एक व्यक्ति के घर में घुसकर 20 से 25 लोगों ने कोई कारण न रहते जमकर तोडफोड की और मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया. मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केवल एनसी दाखिल कर लीपापोती करने का काम किया है. अब शिकायतकर्ता न्याय के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है. यह घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के वलगांव रोड स्थित जाकीर कालोनी में गत 15 नवंबर को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक जाकीर कालोनी निवासी राजेश रत्नाकर डाहाले (53) नामक व्यक्ति का मकान क्षतिग्रस्त होने से वह 15 नवंबर को अपना मकान को दुरुस्त करने का काम कर रहा था. उसी समय पैरॉडॉईज कालोनी निवासी नमीर अहमद इब्राहिम खान नामक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ राजेश के घर में घुसा और मकान खुद का रहने और उस पर कब्जा करने का प्रयास कर पुरे मकान की जमकर तोडफोड की. पश्चात उसने इस मकान का निर्माण रोक देने और जान से मारने की धमकी दी. नमीर और उसके साथी वहां से चले जाने के बाद राजेश डाहाले ने नागपुरी गेट थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर केवल लीपापोती का काम किया. इस प्रकरण में मकान की तोडफोड करने के बावजूद आरोपियों पर कडी कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही आरोपी द्बारा शिकायकर्ता को क्षतिग्रस्त मकान की अभी तक दुरुस्ती करने भी नहीं दिया जा रहा है. राजेश डाहाले को पुलिस स्टेशन में चक्कर काटने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है. इस कारण वरिष्ठ अधिकारियों से राजेश डाहाले ने न्याय मिलने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button