अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – विवाहिता को अपने मायके से दहेज के १ लाख रुपए नहीं लाकर देने पर घर से बाहर निकालने की धमकी दिए जाने के संबंध में भुक्तभोगी महिला ने चांदूररेलवे पुलिस थाने में अपने ससुरालवासियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार चांदूररेलवे शहर में रहनेवाली २३ वर्षीय विवाहिता की शादी वर्ष २०१९ में वाशिम जिले के गोरवा निवासी एकनाथ खांडवाय के साथ हुई थी. शादी होने के एक माह तक उसे ससुरालवासियों से अच्छा बर्ताव दिया गया. लेकिन एक माह बीतने के बाद ससुरालवासियों ने विवाहिता पर ताना कसते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करना शुरू किया. इतना ही नहीं तो विवाहिता के नंदई ने भी शिकायतकर्ता को यह एहसास दिलाया कि उसके पिता ने शादी में अपेक्षाओं के अनुरूप बराबर वस्तूएं नहीं दी है. इसीलिए सभी आरोपियों ने मिलकर उसको अपने मायके से १ लाख रुपए लेकर आने के लिए मजबूर किया और नहीं लाने पर घर से निकालने की धमकी देते हुए लातों और मुक्कों से पीटकर शारीरिक व मानसिक छल आरंभ किया था. जिससे परेशान होकर विवाहिता ने चांदूररेलवे पुलिस थाने में अपने ससुराल के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवाहिता के पति एकनाथ खांडवाय, सास, कांताबाई खांडवाय, ससुर संताराम खांडवाय, देवर पांडूरंग खांडवाय और नंदई पिंपरी मोकल निवासी गजानन अैवराषे के खिलाफ धारा ४९८ अ, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया.