अमरावती/दि.21 – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना हद में आने वाले एक घर में काम पर नियुक्त आरोपी ने उसी घर में काम करने वाले एक महिला का शारिरीक शोषण कर उसे जान से मारने की धमकी दी. संबंधित महिला की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी रवि तुलसीराम भाकरे पर धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुुरु की है.
पीडित महिला ने पुलिस को दिये शिकायत अनुसार आरोपी व उसकी पहचान एक ही घर में काम करने के कारण हुई. आरोपी ने पीडित महिला को प्रपोज कर उसका लगातार 8 महिने तक शारिरीक शोषण किया और अब उसे अपने साथ रखने से मना कर रहा है. इस दौरान आरोपी ने फिर्यादी के बेटी के नाम पर की 60 हजार रुपए की एलआईसी पॉलिसी तोडकर पैसे भी हडप लिये और अब उसे अपने साथ रखने तथा पैसे लौटाने से मना कर रहा है. जिस पर पीडित महिला ने फ्रेजरपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. सहायक पुलिस निरिक्षक सोनाली मेश्राम इस मामले की जांच कर रही है.