अमरावती

जगह के विवाद को लेकर बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी

अमरावती/दि.27 – जगह को लेकर चल रहे विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए उससे जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने अमोल उत्तमराव बावणे (छांगानी नगर) के खिलाफ मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक गावनेर परिवार की पुश्तैनी जमीन को लेकर अदालत में मामला विचाराधीन है. लेकिन अमोल गावनेर ने उसी जमीन पर निर्माणकार्य करना शुरु किया. जिसके चलते दादाराव तुकाराम गावनेर (73) ने उसे टोका व अमोल गावनेर ने दादाराव गावनेर के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. साथ ही जमीन से अपना कब्जा छोडने के लिए भी कहा.

Back to top button