अमरावतीमुख्य समाचार

प्रॉपर्टी के विवाद में जान लेने व देने की धमकी

दलाल ने लेवाल के घर जाकर जमकर किया हंगामा

* चाकू मार देने और जहर गटक लेने को लेकर धमकाया
* खेत की खरीदी का व्यवहार रद्द करने की एवज में मांगे 1 करोड रुपए
* प्रॉपर्टी दलाल किरण घोंगरे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज
अमरावती/दि.8 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेडीवाल लेआउट परिसर में रहने वाले जानराव औगड (74) के घर पर किरण भीमराव घोंगरे नामक प्रॉपर्टी दलाल ने अनधिकृत तरीके से प्रवेश करते हुए जमकर हंगामा मचाया. साथ ही प्रॉपर्टी के लेन-देन को लेकर अटके व्यवहार की एवज में 1 करोड रुपए की मांग करते हुए जानराव औगड को चाकू मार देने और खुद जहर गटक लेने की धमकी दी. इस मामले में जानराव औगड द्बारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने किरण घोंगरे के खिलाफ भादंवि की धारा 455, 387, 347, 294, 504, 506 व शस्त्र अधिनियम की धारा 4 व 25 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक जानराव औगड ने मार्च 2022 में अपने एक परिचित के मित्र रहने वाले किरण घोंगरे के जरिए आखरे बंधुओं के नाम पर रहने वाली एक जमीन देखी थी. जिसे उन्होंने आगे चलकर अच्छे दाम मिलने की उम्मीद में खरीदने का निर्णय लिया था. इस समय किरण घोंगरे ने जमीन का सौदा 71 लाख रुपए में तय होने की बात कहते हुए 1 लाख रुपए का टोकन देने व शेष 70 हजार रुपए का भुगतान खरीदी के समय करने हेतु कहा. पश्चात उन्होंने अपने बेटे के बैंक अकाउंट से 2 लाख 20 हजार रुपए खरीदी के स्टैम्प ड्यूटी पेपर हेतु किरण घोंगरे के बैंक खाते में ट्रान्सफर किए थे और सितंबर 2022 में जमीन की खरीदी करने की बात तय हुई थी. उस समय तक जमीन पर रहने वाले स्टोन क्रशर व अवैध झोपडियों को हटाने की बात तय की गई. परंतु किरण घोंगरे व जमीन मालिक ने ऐसा नहीं किया. जिसके चलते जानराव औगड ने करारनामे की शर्त पूरी नहीं होने के चलते तिवसा उपनिबंधक कार्यालय में खरीदी हेतु तय दिन पर उपस्थित रहकर करारनामे की शर्त पूरी नहीं होने के चलते अपने पैसे वापिस मांगे, तो किरण घोंगरे ने पैसे देने से मना कर दिया. जिसके चलते उन्होंने जमीन मालिक और किरण घोंगरे के खिलाफ दीवानी अदालत में दावा दाखिल किया. जो अब तक अदालत के समक्ष विचाराधीन है. इसके बाद किरण घोंगरे ने उनके घर पर 3 अगस्त को आकर बताया कि, उसके पहचान के कुछ लोग उसी जमीन को खरीद रहे है और इस व्यवहार के जरिए मिलने वाली रकम से उनके पैसे लौटा देगा. लेकिन अगले दो हफ्ते तक किरण घोंगरे ने कुछ भी नहीं किया तथा उसने बताया कि, खरीदी का व्यवहार पूरा करने के लिए उसे अब तक सक्षम प्राधिकरण से प्रमाणपत्र नहीं मिला है. इसी दौरान जानराव औगड ने स्टैम्प ड्यूटी हेतु दिए गए 2 लाख 20 हजार व टोकन हेतु हेतु दिए गए 1 लाख ऐसे कुल 3 लाख 20 हजार रुपए वापिस मिलने हेतु किरण घोंगरे से तगादा लगाया. तो किरण घोंगरे ने पैसे लौटाने के बजाय उल्टे उन्हें धमकाना शुरु कर दिया. 6 सितंबर को किरण घोंगरे ने शाम 5.30 बजे के आसपास जानराव औगड को उनके घर पर पहुंचकर बताया कि, उसने उसके बेटे के खाते में 2 लाख 20 हजार रुपए जमा करा दिए है. अत: वे कोर्ट में अगली तारीख पर अपना दावा पीछे ले ले. इस समय जानराव औगड ने कहा कि, जब तक उन्हें बचे हुए 1 लाख रुपए भी वापिस नहीं मिलेंगे, तब तक वे अपना दावा पीछे नहीं लेगे, तो किरण घोंगरे ने उनके घर में बैठकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए उनके साथ गालिगलौज करनी शुरु की और जान से मारने की धमकी देनी शुरु की. इसके साथ ही उनके घर से चले जाने के बाद किरण घोंगरे ने उन्हें, उनकी पत्नी व उनके बेटे को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करते हुए धमकाना व अश्लील गालियां देनी शुरु की. इसके बाद 7 सितंबर को दोपहर 1 बजे के आसपास किरण घोंगरे एक बार फिर उनके घर की आंगण में आया और अपने हाथ में चाकू लहराते हुए जोर-जोर से दरवाजा पिटना शुरु किया. साथ ही यह कहने लगा कि, उसे अभी के अभी 1 करोड रुपए नहीं दिए गए, तो वह यहीं पर जहर गटक लेगा और सभी को फंसा देगा. इस समय किरण घोेंगरे के हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक बोतल भी थी. ऐसे में घर के भीतर मौजूद औगड परिवार के सदस्यों ने तुरंत ही डायल 112 पर कॉल करते हुए पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद दोपहर 1.30 बजे के आसपास पुलिस पथक मौके पर पहुंचा. जिन्होंने जमीन पर हाथ में चाकू लेकर लेटे किरण घोंगरे को उठाया और वे उसे मेन गेट तक ले गए. जहां से किरण घोंगरे ने पुलिस वालों को अपनी मोटर साइकिल दिखाई और वह उसी मोटर साइकिल पर बैठकर भाग निकला. यह पूरी घटना औगड परिवार के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने किरण घोंगरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button