नर्स को जान से मारने की धमकी देकर की छेडखानी

अमरावती/ दि. 29- फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में 36 वर्षीय महिला ने दी शिकायत के अनुसार वह एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती है. आरोपी अजिंक्य विठ्ठल जगताप (32, नेरसोपंत ) भी इसी फील्ड में काम करता है. इसी बात को लेकर विवाद होने के कारण उन्होंने बात बंद कर दी थी. परंतु आरोपी ने महिला के अस्पताल में जाकर उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं तो जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील छेडखानी की. इस दौरान सहकर्मी महिला ने बीच बचाव कर उसे छुडाया. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अजिंक्य जगताप के खिलाफ धारा 354, 354 (ड), 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button