अमरावती
नवसारी मंडल अधिकारी को नौकरी से निकालने की धमकी

अमरावती/दि.1 – पटवारी कार्यालय में आकर वहां कार्यरत मंडल अधिकारी को सीधे नौकरी से निकाल देने की धमकी देने का मामला विगत 27 दिसंबर को नवसारी स्थित पटवारी कार्यालय में सामने आया.
नवसारी स्थित पटवारी कार्यालय में ज्ञानेश्वर गावनेर मंडल अधिकारी के तौर पर कार्यरत है. विगत 27 दिसंबर को जब वे अपने कार्यालय में काम कर रहे थे, तो प्रणित प्रदीप कोठारी (न्यु कृष्णार्पण कालोनी) व समीर थतानी (दस्तुरनगर) इस कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने शहर के एक लैण्ड डेवलपर व बिल्डर की संपत्ति एवं संपत्ति में किये गये फेरफार के बारे में पूछताछ की. जिसे लेकर इन दोनों का गावनेर के साथ विवाद हुआ और दोनों ने गावनेर को गाली-गलौच करते हुए नौकरी से निकलवा देने की धमकी भी दी. जिसकी शिकायत गाडगेनगर पुलिस में दर्ज करायी गई.