कोविड योध्दा डॉ. भूषण दम्पत्ति को जान से मारने की धमकी
गाडगेनगर थाने में दर्ज हुई शिकायत
अमरावती/दि.11- स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी तथा सुपर कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. रवि भूषण व उनकी पत्नी डॉ. शमा भूषण को विगत कुछ माह से फोन पर जान से मारने की धमकी देनेवाले युवक के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. नामजद किये गये आरोपी का नाम वसीम खान साहब खान (बिलनपुरा, अचलपुर) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. रवि भूषण ने कोविड संक्रमण काल के दौरान सरकारी कोविड अस्पताल का जिम्मा संभाला था और कई कोविड संक्रमित मरीजों की जान बचाने का प्रयास किया था. किंतु इस दौरान बेहद गंभीर स्थिति में रहनेवाले कई मरीजों की मौत भी हुई थी. जिनमें वसीम खान के 72 वर्षीय पिता साहेब खान का भी समावेश था. जिन्हें कोविड संक्रमित रहने के चलते सुपर कोविड अस्पताल में भरती कराया गया था. किंतु इलाज के दौरान वसीम खान के पिता साहेब खान ने दम तोड दिया. उस समय भी वसीम खान ने अस्पताल में तोडफोड करने के साथ-साथ डॉ. रवि भूषण के साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया था. किंतु गाडगेनगर पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप करते हुए विवाद को टाला. साथ ही वसीम खान के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पैदा करने को लेकर मामला दर्ज किया था. इसके बाद से वसीम खान अक्सर ही डॉ. रवि भूषण व उनकी पत्नी डॉ. शमा भूषण को मोबाईल एवं कंप्यूटर कॉल करते हुए जान से मारने की धमकियां देने लगा. आये दिन आ रही इस तरह की फोन कॉल से त्रस्त होकर डॉ. रवि भूषण द्वारा विगत मंगलवार को गाडगेनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. जिसके आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने वसीम खान के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.