अमरावतीमुख्य समाचार

डकैंती और चोरी के मामले में फरार तीन आरोपी धराए

कुर्‍हा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में डाला था डाका

* 2 वर्ष पूर्व दत्तापुर थाना क्षेत्र में दिया था चोरी को अंजाम
* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 27-करीबन 6 वर्ष पूर्व कुर्‍हा थाना क्षेत्र में हुई डकैंती और दो वर्ष पूर्व दत्तापुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपियों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया दुपहिया वाहन और मोबाइल जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम धामणगांव रेलवे तहसील के जलगांव आर्वी निवासी ईश्वरजीत उर्फ विश्वजीत नैतराज भोसले (24), बाबू नजल्या भोसले (48) और मुन्ना भोसले (32) हैं. बताया जाता है कि जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने चोरी, डकैंती मामले के फरार आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थानेदारों समेत ग्रामीण अपराध शाखा को दिए थे. अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मो. तस्लीम शेख गफूर का स्वतंत्र दल गठित किया गया था. बुधवार 26 जुलाई को यह दल चांदुर रेल्वे उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि कुर्‍हा थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में हुई डकैंती मामले में फरार आरोपी मुन्ना भोसले और दत्तापुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में हुई चोरी के मामले का आरोपी ईश्वरजीत भोसले चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र के शिरजगांव कोरडे ग्राम में अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने जाल बिछाकर ईश्वरजीत, मुन्ना और बाबू भोसले को कब्जे में लेकर कडी पूछताछ की तब आरोपियों ने घटना की कबूली देेते हुए ईश्वरजीत ने बताया कि 6 जुलाई 2023 की रात उसने बाबू भोसले के साथ मिलकर भिल्ली शिवार के एक कोठे से मोटर साईकिल से पहुंचकर तीन बकरी चोरी की. दत्तापुर का रिकार्ड देखने पर वहां धारा 461, 380 के तहत मामला दर्ज पाया गया. आरोपी ईश्वरजीत भोसले से घटना में इस्तेमाल लाल रंग की दुपहिया और बकरियां बेचने के बाद मिले पैसे और मोबाइल समेत पुलिस ने 26 हजार रूपए का माल जब्त कर लिया. यह कार्रवाई उप निरीक्षक मो. तस्लीम, मूलचंद भांबुरकर, जवान पुरूषोत्तम यादव, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, संजय प्रधान और सायबर सेल के दल ने की.

 

Related Articles

Back to top button