अमरावती

तीन आरोपी गिरफ्तार

सायकलिंग करने वाले युवक पर कातिलाना हमला करने का मामला

  • फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

  • आयुक्तालय परिसर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.26 – सबनीस प्लाट निवासी एक युवक मंगलवार की सुबह आयुक्त कार्यालय परिसर में सायकलिंग करतेे समय हुए मामलु विवाद के चलते तीन लोगों ने गोपी पर लोहे की रॉड से कातिलाना हमला किया. शिकायत पर फे्रजरपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गोपी पदम यादव (35, सबनीस प्लाट) यह तीन लोगों व्दारा हमला किये गये युवक का नाम है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 6.30 बजे आयुक्तालय परिसर के सामने से सायकलिंग करते हुए गोपी यादव गुजर रहा था. उसी समय मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 30/एयू 6872 पर आकाश खिराडे, सुरज मोहिते, प्रिंस खंडारे यह तीन आरोपी सवार होकर जा रहे थे. किसी बात को लेकर यादव व तीनों आरोपियों के बीच विवाद हुआ और तीनों ने यादव पर लोहे की रॉड से कातिलाना हमला बोल दिया. मगर यादव ने दिखाई सतर्कता के कारण वह सुरक्षित बच निकलने में सफल हो गया. परंतु यादव की सायकिल को उन तीनों आरोपियों ने चकनाचुर कर दिया. यादव की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने उन तीन आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 427, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान फ्रेजरपुरा पुलिस को पता चला कि बीते सोमवार की रात शहर के बियाणी चौक से तपोवन मार्ग पर हंगामा मचाने वाले यही तीनों बदमाश थे. इस घटना की वारदात उस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर इन तीन आरोपियों से पूछताछ की तब तीनों ने बताया कि शराब की नशे में उन्होंने ही शहर के तपोवन परिसर में हंगामा मचाते हुए वाहनों की तोडफोड की थी.

Related Articles

Back to top button