अमरावतीमहाराष्ट्र

वायरल वीडिओ के कारण पकडे गए तीन आरोपी

अमरावती /दि. 20– राजापेठ स्थित नंदा मार्केट फुटपाथ पर भाई के साथ सोए गोकुल भंडारी (50) को मारपीट करनेवाले तीन लोगों को राजापेठ व सीआईयू के संयुक्त दल ने 18 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो के कारण यह संभव हुआ.
17 जनवरी की रात 1.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई थी. इस प्रकरण में अक्षय विजय गोहत्रे (32), निवृत्ति ज्ञानेश्वर डायलकर (30) और अनिकेत अंबादास बंड को गिरफ्तार किया गया. बताया जात है कि, गोकुल भंडारी गहरी नींद में तब तीनों आरोपी उसके पास गए और उसे वहां से उठने को कहा. तब गोकुल ने उनसे कहा कि, किसलिए उठा रहे हो, इस बात पर से संतप्त हुए शराब में धूत तीनों युवकों ने उसे धमकाना शुरु किया और लाठी और लाथोघूसों से मारपीट शुरु कर दी. यह युवक कार से वहां पहुंचे थे. एक युवक तो बडा पत्थर उठाकर गोकुल को मारने जा रहा था. लेकिन उसके साथी ने उसे रोक लिया. उसके बाद भी उसने और इसी तरह का प्रयास किया. लेकिन दूसरे साथियों ने रोका, फिर भी गोकुल भंडारी को घसिटते हुए रोड पर ले आया और लाथों से उसे बेरहमी से पीटा. यह वीडियो देखते ही राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट और सीआई प्रमुख महेंद्र इंगले के दल ने तीनों युवकों को खोज निकाला और उन्हें खाकी का हात बताकर गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button